5 बड़े कारण क्यों AEW कभी नहीं बन सकता WWE जितना बड़ा 1

WWE: रेसलिंग की दुनिया में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है, जो दर्शकों का अलग-अलग प्रकार से मनोरंजन करती आई हैं। हालांकि, WWE सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है, जिसमें हर साल बड़े-बड़े इवेंट्स का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि डब्लू डब्लू ई में रॉ और स्मैकडाउन नाम से दो प्रसिद्ध शो भी मौजूद हैं। हालांकि, WWE की तरह AEW भी है, जिसमें कई सुपरस्टार्स अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े कारण को लेकर बात करेंगे कि क्यों AEW नहीं बन सकता है WWE जितना बड़ा शो।

यह भी पढ़े: WWE के 5 दिग्गज रेसलर, जो मास्क के पीछे दिखते हैं कुछ ऐसे, नंबर-3 की शक्ल बेहद डरावनी

1) प्रोमो के मामले में कोई नियम नहीं लागु होता है

5 बड़े कारण क्यों AEW कभी नहीं बन सकता WWE जितना बड़ा 2

WWE में कई प्रकार के नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है। हम सभी को अच्छे से जानकारी होगी कि डब्लू डब्लू ई के सभी शो स्क्रिप्ट पर आधारित होते हैं लेकिन AEW में ऐसा नहीं होता है। रेसलर्स अपने अनुसार प्रोमो देते हुए कुछ भी बात रख सकते हैं जो एक बुरा असर डालती है। इस वजह से डब्लू डब्लू ई और AEW में अंतर देखने को मिलता है।

2) वीमेंस डिवीजन में कोई प्लान नहीं नजर आते हैं

डब्लू डब्लू ई में मेंस और वीमेंस दोनों सुपरस्टार्स को एकसमान प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, NXT में भी वीमेंस डिवीजन में काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलता है लेकिन AEW में वीमेंस डिवीजन को लेकर कोई प्लान नहीं किए जाते हैं। इस वजह से AEW को  WWE को टक्कर देने में काफी लंबा सफर तय करना पड़ सकता है।

3) AEW लगातार WWE से तुलना करता है

हर शला WWE में बड़े-बड़े इवेंट्स का आयोजन कराया जाता है, जिससे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, AEW लगातार अलग-अलग तरीकों की मदद से डब्लू डब्लू ई से तुलना करते नजर आए हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है। इसी वजह से कंपनी आने वाले समय में WWE को टक्कर देने में असमर्थ हो सकती है।

4) हर सप्ताह नई चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना

4) हर सप्ताह नई चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना  
4) हर सप्ताह नई चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना

हमें अच्छे से जानकारी है कि डब्लू डब्लू ई के द्वारा शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई चीजें प्लान की जाती है, जिससे दर्शकों का सस्पेंस बना रहता है और वो शो से कनेक्ट करते हैं लेकिन AEW में नई चीजों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इस वजह से All Elite Wrestling (AEW) को आने वाले समय में काफी दिक्कत हो सकती है, जिससे वो WWE जितना बड़ा नाम बनाने में असफल रहेंगे।

5) फैन फॉलोविंग में कमी होना

WWE को करोड़ों दर्शकों के द्वारा फॉलो किया जाता है और उनका हर शो काफी आकर्षित करने वाला रहता है। आपको बता दें कि डब्लू डब्लू ई अधिकांश सुपरस्टार्स को दर्शकों के द्वारा पहचाना जाता है लेकिन AEW में कई मिड कार्ड रेसलर्स है जिन्हें फैंस के द्वारा काफी कम पहचाना जाता है, जिससे डब्लू डब्लू ई जितना नाम बनना आसान काम नहीं है।

यह भी पढ़े: WrestleMania XL से पहले जान ले कैसा हैं कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?