क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर 1

WWE ने SummerSlam 2024 की लोकेशंस और तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी साझा कर दी है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) का आयोजन 3 अगस्त 2024 को क्लीवलैंड ब्राउन्स स्टेडियम के ओहियो में आयोजित होगा। इस स्टेडियम में कुल मिलाकर 50,000 हजार से ज्यादा दर्शकों की संख्या मौजूद होंगी और ट्रिपल एच के नेतृत्व में मजेदार चीजों का प्लान किए जाने की उम्मीद हैं। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर समरस्लैम 2024 को लेकर अलग-अलग प्रकार के ड्रीम मैचों की उम्मीद की जा रही हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ड्रीम मुकाबलों को लेकर जानकारी देंगे जिसकी होने की 50% उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन शो में देखने को मिल सकती है

#5) डेमियन प्रीस्ट बनाम फिन बैलर

WWE में पिछले लंबे समय से मेन रोस्टर में जजमेंट डे का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि, जब से रिया रिप्ली चोट की वजह से ब्रेक पर गई हैं, तब से जजमेंट डे के सदस्यों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही हैं। डेमियन प्रीस्ट ने बैकलैश 2024 में फिन बैलर के खिलाफ बुरा बर्ताव किया था। इस वजह से अटकले आई हैं कि समरस्लैम 2024 में डेमियन प्रीस्ट बनाम फिन बैलर के बीच टाइटल मैच होने की संभवना हैं।

#4) ब्रॉक लैसनर बनाम गुंथर

SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ हार मिलने के बाद से ब्रॉक लैसनर इन-रिंग दुर हैं। उन्हें कुल मिलाकर एक साल हो जाएगा। ऐसे में समरस्लैम 2024 में गुंथर बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच मेन इवेंट में चार चांद लगाएगा। इस वजह से कंपनी को ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच प्लान जरूर करना चाहिए।

#3) सीएम पंक बनाम ड्रू मैकइंटायर

WWE Royale Rumble 2024 से ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच दुश्मनी चली आ रही है। यह आपसी मामला हो चुका हैं। हालांकि, दोनों ही दिग्गज इस वक्त चोटिल हैं, जिस वजह से मैच कम्पीट नहीं कर रहे हैं। समरस्लैम 2024 तक दोनों ही रिकवर हो चुके होंगे, जिस वजह से इनके बीच मैच होने की संभावना की जा रही हैं।

#2) रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस

WWE WrestleMania में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों ही दिग्गजों ने अपने टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा समय में दोनों ही ब्रेक पर चल रहे हैं और उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। मेनिया 40 में WWE ने हिंट जारी की थी कि वो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन क्रिएट कर सकती हैं। इस वजह से समरस्लैम 2024 में इनका मैच होने की संभवना हैं।

#1) कोडी रोड्स बनाम द रॉक

इस लिस्ट में SummerSlam 2024 के मैच कार्ड का सबसे धमाकेदार मुकाबला कोडी रोड्स बनाम द रॉक होने  की संभवना है क्योंकि मेनिया 40 के बाद पीपल्स चैंप ने अमेरिकन नयटमेयर को चेतावनी दी थी कि वो वापसी करेंगे तो उनके खिलाफ ही मैच कम्पीट करेंगे, जोकि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज John Cena: सैलरी, नेटवर्थ, संपत्ति, कार कलेक्शन और रोचक तथ्य पर एक नजर