Posted inWWE, WWE News, WWE Raw

365 दिनों के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने स्पेशल एपिसोड के जरिए की धमाकेदार वापसी, मेन रोस्टर में मचांएगे तबाही

365 दिनों के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने स्पेशल एपिसोड के जरिए की धमाकेदार वापसी, मेन रोस्टर में मचांएगे तबाही 1

Braun Strowman: WWE के स्पेशल एपिसोड Draft की Night 2 का अंत सफलतापूर्वक खत्म हुआ। कंपनी के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया गया था, जिसने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। कुल मिलाकर रेड ब्रांड का शो चर्चा का विषय रहा। हालिया Raw एपिसोड में पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन की धमाकेदार अंदाज में वापिस हुई। उन्होंने रिंग में मौजूद हील टर्न सुपरस्टार को धरासाई किया।

यह भी पढ़े: WWE Draft 2024: 6 राउंड्स से पिक्स किए गए 30 से ज्यादा तगड़े सुपरस्टार्स, Raw और SmackDown को मिलें नए चेहरें 

आपको बता दें कि WWE Draft 2024 के Night 2 के दूसरे राउंड का होस्ट लोगन पॉल और IShowSpeed के द्वारा किया। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को Raw के द्वारा ड्राफ्ट किया गया। लोगन पॉल ने जे उसो को लेकर बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि जे उसो डेमियन प्रीस्ट को नहीं हरा सकते हैं। साथ ही वो ब्लडलाइन के बीना कुछ नहीं कर सकते हैं। जे उसो की एंट्री होती है और वो आकर नए चैंपियन बनने का दावा करते हैं और लोगन पॉल की हालत खराब करने को बोलते हैं। इसी बीच फिन बैलर और जेडी मैकडॉना की रिंग में एंट्री होती है। वो जे पर हमला करते हैं लेकिन पूर्व ब्लडलाइन सदस्य दोनों को धराशाई करते हैं। लोगन पॉल पीछे से सुपरबॉल की रिंग लेकर आते हैं और नकल लगाते हैं लेकिन जे वहां से हट जाते हैं और और मैकडॉना के चेहरे से खून निकलता है।

लोगन पॉल जे की हालत खराब हैं लेकिन अचानक से ब्रॉन स्ट्रोमैन का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो रिंग में आकर फिन की हालत खराब करते हैं। उसके बाद लोगन पॉल भाग जाते हैं। रिंग साइड पर मौजूद पैट्रिक महोल्म्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन का कंफ्रंट होता है और जे उसे आकर उन्हें ले जाते हैं। लगभग 1 वर्ष के बाद ब्रॉन ने वापसी की है और वो Raw ब्रांड के मेन रोस्टर में सुपरस्टार्स की हालत खराब करेंगे।

WWE Raw में टैग टीम के रूप में लड़ा था आखिरी मुकाबला

WWE के अंदर ब्रॉन स्ट्रोमैन का शुरुआत से अलग ही दबदबा रहा है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को चारों खाने चित्त किया है। आपको बता दें कि ब्रॉन ने अपना आखिरी मुकाबला रिकोशे के साथ मिलकर अल्फ़ा अकादमी के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में उनको जीत मिली थी। उन्होंने 1 साल के बाद दोबारा से मेन रोस्टर में वापसी की है और वो दिग्गजों की हालत खराब करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE Raw, 29 अप्रैल 2024 रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने वापसी करते हुए फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, बेटे ने पिता को दी धमकी और नए सितारों को रॉ एवं स्मैकडाउन में मिली जगह  

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!