Gunther: पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) की बादशाहत का अंत मेनिया 40 में हुआ था। उन्हें सैमी जेन के हाथों शिकस्त मिली थी। उनका टाइटल रन काफी शानदार रहा। उन्होंने इन-रिंग लगातार तगड़ा प्रदर्शन किया हैं, जिस वजह से दर्शकों के द्वारा रिंग जनरल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। मेन इवेंट में टाइटल गवाने के बाद गुंथर स्मैकडाउन और रॉ (SmackDown & Raw) में दिखाई नहीं दिए थे लेकिन WWE के द्वारा आगामी रेड ब्रांड के लिए रिंग जनरल को टीज किया गया हैं।
यह भी पढ़े: ये हैं वो 10 से ज्यादा WWE वीमेंस सुपरस्टार्स जिनके बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा घमासान
मेनिया 40 के बाद WWE Raw में देंगे पहली अपीयरेंस
WWE Raw का आगामी एपिसोड 22 अप्रैल 2024 को कोलंबस में आयोजित होगा। इस रेड ब्रांड में कंपनी के द्वारा धमाकेदार मैच और सैगमेंट को बुक किया गया हैं। आपको बता दें कि WrestleMania XL में पराजित होने के बाद Raw में गुंथर की यह पहली अपीयरेंस होने वाली हैं, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है।
सैमी जेन या अन्य दिग्गज के खिलाफ भरेंगे हुंकार
WWE के द्वारा गुंथर को लेकर बेहतरीन प्लान को तैयार किया गया हैं क्योंकि मेनिया 40 में ऐतिहासिक टाइटल को गवाने के बाद वो अन्य टाइटल के खिलाफ देखने को मिल सकते हैं। इस वजह से सैमी जेन के खिलाफ स्टोरीलाइन को बढ़ाते हैं, तो कोई आकर्षक का केंद्र नहीं मिलेगा। इस वजह से रिंग जनरल अन्य दिग्गजों के खिलाफ स्टोरीलाइन में दिखाई देंगे।
WWE WrestleMania में सैमी जेन ने 666 दिनों की बादशाहत का किया था अंत
WWE Raw में गुंथर ने चेड गेबल को उनके परिवार के सामने शिकस्त देते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता था। इस टाइटल रन में रिंग जनरल ने कई दिग्गजों का समाना किया हैं। साथ ही होंकी टोंक के 453 दिनों के रिकॉर्ड को तोडा। आपको बता दें कि मेनिया 40 में गुंथर के 666 दिनों ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत सैमी जेन ने किया था। वो Raw के जरिए अपनी पहली अपीयरेंस देते हुए आगामी स्टोरीलाइन को लेकर संकेत देंगे।