WWE जलीना वेगा के बाद Triple H ने इस पूर्व वीमेंस सुपरस्टार को क्वीन ऑफ द रिंग के ताज से किया सम्मानित, लायरा की हालत हुई खराब 1

Lyra Valkyria vs Nia Jax: WWE King and Queen of the Ring शानदार टूर्नामेंट चल रहा है। नाया जैक्स बनाम लायरा वैल्किरिया के बीच WWE King and Queen of the Ring में क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला देखने को मिला। यह मैच उम्मीदों से ज्यादा बेहतरीन रहा। दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने क्राउन जीतने के लिए अपनी जी-जान लगाई।

इस मैच के लिए नाया जैक्स की एंट्री हो चुकी हैं और अब लायरा की धमाकेदार एंट्री हो रही हैं। घंटी बजकर मैच की आधिकारिक रूप से शुरुआत हुई। लायरा अपने विरोधी से बच रही है। उन्होंने पीछे से अटैक करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। नाया अपने विरोधी को डोमिनेट कर रही हैं। NXT चैंपियन काफी झुझते हुए दिखाई दे रही हैं। वो अपने विरोधी पर सही से हमला करने में सफल नहीं हो पा रही। नाया ने शानदार मूव लगाते हुए पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। पूर्व वीमेंस चैंपियन ने लायरा की हालत खराब की। वो लगातार खतरनाक मूव लगा रही हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 24 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

आपको बता दें कि इस मैच के विजेता को सीधे SummerSlam 2024 में अपने ही ब्रांड में वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला मिलेगा। लायरा ने वापिस करते हुए इन्जीक्यूरि लगाई और दूसरे मूव के लिए जा रही थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। नाया ने पावरबॉम्ब लगाया। टॉप रोप्स से WWE वीमेंस सुपरस्टार मूव लगा रही थी लेकिन नायरा वहां से हट गई और नाया दर्द से झूझ रही थी।

रिंग के बाहर एक्शन देखने को मिला। टॉप रूप से लायरा ने ड्रॉपकिक लगाई और बेहतरीन मूमेंटम के साथ डीडीटी लगाकर पिन किया लेकिन नाया ने किकआउट किया। वहीं, लायरा ने रिंग कार्नर पर ब्रेकर लगाया। टॉप रोप पर जाकर जबरदस्त मूव लगाकर पिन किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई। NXT चैंपियन उन्हें उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन यह नामुमकिन है। नाया उन्हें उठाकर टॉप रूप पर ले गई लेकिन नायरा ने वहां से निकलने का प्रयास किया। नाया ने उनपर अनाइलेटर लगाया और पिन किया। मैच के बाद WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ने क्वीन ऑफ द रिंग के विजेता नाया जैक्स को गले लगाते हुए क्वीन ऑफ द रिंग का ताज पहनाया।

यह भी पढ़े: “किंग रैंडी ऑर्टन…”- WWE King of the Ring के फाइनलिस्ट मिलने के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब