Posted inWWE

64 साल की उम्र में AEW के दिग्गज सुपरस्टार ने प्रोफेशनल रेसलिंग से लिया रिटायरमेंट, चैंपियन रहते हुए रिंग को हमेशा के लिए कहा अलविदा

64 साल की उम्र में AEW के दिग्गज सुपरस्टार ने प्रोफेशनल रेसलिंग से लिया रिटायरमेंट, चैंपियन रहते हुए रिंग को हमेशा के लिए कहा अलविदा 1

AEW: दुनिया में कई लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनियां मौजूद हैं, जिसमें AEW को भी दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हालिया AEW Revolution प्रीमियम लाइव इवेंट काफी रोचक रहा। इस मेन इवेंट में तगड़े मुकाबलों का आयोजन किया गया था। साथ ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने चैंपियन रहते हुए प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ली। उनके फेयरवेल में चार चांद लग गए थे। उसके बाद वो काफी ज्यादा सुर्खियों बटोर रहे हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल

64 साल की उम्र में AEW के दिग्गज सुपरस्टार ने प्रोफेशनल रेसलिंग से लिया रिटायरमेंट, चैंपियन रहते हुए रिंग को हमेशा के लिए कहा अलविदा 2

आपको बता दें कि AEW Revolition का हालिया एपिसोड काफी शानदार रहा। इस शो में मजेदार मुकाबलों का आयोजन किया गया था। स्टिंग और डार्बी एलिन vs यंग बक्स के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यह मुकाबला प्रोफेशनल रेसलिंग में वर्षों तक याद किया जाएगा। इस मैच में स्टिंग की अंतिम एंट्री थी। उन्होंने लगभग 38 वर्षों तक रेसलिंग में काम किया। इस मैच के दौरान कई यादगार मोमेंट्स देखने को मिले, जो हमेशा के लिए रेसलिंग में याद किए जाएंगे।

All Elite Wrestling का मेन इवेंट वर्षों तक याद रखा जाएगा। स्टिंग का यह अंतिम मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में दोनों ही टीमों ने इन-रिंग जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस मैच ने सभी रेसलिंग फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित किया। स्टिंग ने इस मैच के दौरान अपने टाइटल को रिटेन किया और यह एक मात्रा ऐसे रेसलर रहे जिन्होंने चैंपियन रहते हुए रेसलिंग करियर से अपना रिटायरमेंट लिया।

स्टिंग की रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिला। आपको बता दें कि WWE के टॉप सुपरस्टार्स कोडी रोड्स, केविन ओवंस और कई दिग्गज ने उन्हें रिटायरमेंट को लेकर अपने खास संदेश व्यक्त किए। हालांकि, इस मैच को काफी शानदार तरीके से बताया गया, जिसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। स्टिंग ने प्रोफशनल रेसलिंग में अपनी काबिलियत के दम पर लोगों का प्यार पाया है। वो रेसलिंग की दुनिया में अपने अलग-अलग लुक की वजह से जाने जाते हैं, जिस वजह से लोगों के द्वारा उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़े: WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!