WWE: WWE पिछले लंबे समय से UFC के साथ मिलकर दुनिया के कोने में मनोरंजन चीजों को पेश कर रहा है और इन दोनों कंपनी को TKO बोर्ड के द्वारा मैनेज किया जाता है। आपको बता दें कि WWE और UFC दोनों ही अपनी आकर्षक चीजों से लोगों का मनोरंजन करते आए हैं। गैरतलब है कि कुछ समय पहले ही UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट (Dana White) ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी थी कि दोनों ही ब्रांड्स के बीच कोई क्रॉसओवर नहीं होगा लेकिन हालिया में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलासा हुआ है कि कुछ बदलाव होने वाले हैं।
Dana White says he has no problem with UFC fighters appearing in WWE especially now that Vince McMahon isn’t here to f*** him
“Some of the fighters who fight here have always dreamed about doing a WWE match.”pic.twitter.com/85eUuv0tY2
— Vick (@Vick_8122) May 12, 2024
आपको बता दें कि 11 मई 2024 को हुए UFC Fight Night के बाद डाना व्हाइट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बताया था कि आगे जाकर दोनों ही लाइव इवेंट में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका अर्थ है कि यह इवेंट्स एक साथ देखने को मिल सकते हैं। Power Slap को शुक्रवार SmackDown के साथ प्रसारित किया जाएगा। वहीं, शनिवार को UFC इवेंट आएगा और WWE प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन रविवार को होगा। यह अमेरिकन समय के मुताबिक सही मान सकते हैं लेकिन भारतीय समयानुसार दर्शकों को यह सोमवार देखने को मिलेगा जोकि एक बड़ी गलती मानी जा रही हैं और साफ तौर पर फैंस निराश लग़ रहे हैं।
UFC अध्यक्ष ने कहा कि फ़िलहाल उनके पास पहले की तारीखे ही मौजूद हैं कि उनको Power Slam शनिवार और UFC रविवार देखने को मिलेगा लेकिन बहुत जल्द इस पैटर्न में बदलाव होने वाला है और दर्शकों को ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक आदत बनानी होंगी। यह कोई रूमर्स नहीं है। इसका खुलासा आधिकारिक रूप से हो गया है जोकि बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
WWE का प्रीमियम लाइव इवेंट भारतीय समयानुसार सोमवार को लाइव आएगा?
हालिया में UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐलान किया है कि WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसका अर्थ है कि WWE Raw मंगलव की बजाय सोमवार को लाइव प्रसारित किया जाएगा। फ़िलहाल समय में कुछ बदलाव नहीं हुआ है। डाना ने बताया कि पावर स्लैम शुक्रवार, UFC शनिवार और WWE रविवार को लाइव प्रसारित होगा। इसका साफ तौर पर अर्थ है कि Raw मंगलवार की जगह सोमवार को लाइव आएगा।
यह भी पढ़े: ये हैं वो 6 तगड़े WWE सुपरस्टार्स जो King and Queen of the Ring बनने के बताए जा रहे हैं असली हक़दार