Posted inWWE, WWE News, WWE SmackDown

रिटायरमेंट लेने से पहले एजे स्टाइल्स तीसरी बार बनेंगे WWE चैंपियन, अपने दुश्मन को शिकस्त देते हुए टाइटल मैच में बनाई जगह

रिटायरमेंट लेने से पहले एजे स्टाइल्स तीसरी बार बनेंगे WWE चैंपियन, अपने दुश्मन को शिकस्त देते हुए टाइटल मैच में बनाई जगह 1

AJ Styles vs LA Knight: WWE SmackDown का एपिसोड शुरू हो चुका हैं। ब्लू ब्रांड की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर्स मैच से हुई। इस मैच में दोनों ही दिग्गजों ने अपनी जी-जान लगाई। आपको बता दें कि इस मैच के विजेता को बैकलैश 2024 में होने वाला चैंपियनशिप मुकाबला मिलेगा, जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच कम्पीट करेंगे।

मैच की शुरुआत में ही एलए नाइट का तगड़ा मोमेंटम दिखाई देता हैं। मेगास्टार ने अपने प्रतिद्वंदी पर ड्रॉपकिक और क्लोथ्सलाइन मूव्स लगाकर रिंग के बाहर किया। शुरुआत से ही एलए नाइट मैच में पकड़ बना रहे थे। इन दोनों ही दिग्गजों के बीच कमेंट्री टेबल पर भी एक्शन देखने को मिला। एलए नाइट ने लगातार फिनोमिनल पर पंच लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। एलए ने रिंग में जाकर टॉप रूप की सहायता से सुपरप्लेक्स भी लगाया और फिर पिन करने गए लेकिन फिनोमिनल ने किकआउट किया।

एजे स्टाइल्स ने वापसी करते हुए डीडीटी लगाया और पिन करने लगें लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलीं। स्टाइल्स ने अपने प्रतिद्वंदी को पेले किक लगाया और फिर फिनॉमिनल फॉराआर्म लगाने जा रहे थे लेकिन उनको मेगास्टार एलए ने रोका और BFT लगाने का प्रयास किया। वहीं, एजे स्टाइल्स ने रोप्स की मदद से सफलतापूर्वक अटैक करते हुए उनपर पंक लगाकर धराशाई किया और फिर फिनॉमिनल फोरआर्म मूव लगाते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ एजे स्टाइल्स को कोडी रोड्स के खिलाफ मैच मिला और वो बैकलैश 2024 में कोडी रोड्स का सामना करेंगे।

बैकलैश 2024 में कोडी रोड्स का सामना करेंगे एजे स्टाइल्स

WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश 2024 इवेंट फ्रांस में आयोजित होगा। इस PLE में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए कोडी रोड्स का सामना एजे स्टाइल्स करेंगे। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले एक रिपोर्ट्स के मुताबिक खुलासा किया गया था कि रिटायरमेंट लेने से पहले एक बार फिर एजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। इस वजह से उनको एलए नाइट के खिलाफ जीत के लिए बुक किया गया था।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 मौजूदा WWE दिग्गज रेसलर्स जिनको ट्रिपल एच के द्वारा नहीं दिया जा रहा है बढ़िया पुश, नंबर-2 ने 10 बार जीती हैं चैंपियनशिप  

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!