WrestleMania XL: रॉयल रंबल 2024 के बाद WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL होने वाला हैं। इस इवेंट को लेकर फैंस के बिच काफी हाइप बनी हुई है और जैसे-जैसे समय बीत रहा है, दर्शकों के मन अलग-अलग प्रकार के प्रश्न उठ रहे हैं। WWE में कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी की थी, जब से उन्होंने रिंग के अंदर काफी डोमिनेट किया है और वो मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2024 के सबसे बड़े WrestleMania XL इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच का ऐलान आधिकारिक रूप से हो गया है। इस मैच का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से हो रहा है। हालांकि, रेंस और रोड्स के बीच में कई मैचों का आयोजन हो चुका हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड बताएंगे।
कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?
WWE में कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी की थी। उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स को पराजित किया है लेकिन रोमन रेंस को पराजित करने में नाकामियाब रहे हैं। हालांकि, रोड्स को आधिकारिक तौर पर WrestleMania XL में इतिहास रचने का मौका मिलने वाला है लेकिन ऐसा करना उनके लिए आसान काम नहीं होने वाला है, क्योंकि पिछली बार भी अंत में सोलो सिकोआ ने जबरदस्त एंट्री करते हुए समोअन स्पाइक हिट कर दिया था, जिसकी वजह से रोमन रेंस को जीत मिली थी।
कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?
: http://www.profightdb.com/wrestler_search/roman-reigns-6728.html?opp=2805
#) मार्च 2014 रॉ में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस बनाम कोडी रोड्स और गोल्डस्ट के बीच टैग टीम मैच हुआ था, जिसमें बिग शो ने एंट्री की थी और कोडी ने रोमन को पिंग करते हुए मैच में जीत दर्ज की थी।
#) जनवरी 2014 रॉ में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोस बनाम कोडी रोड्स, गोल्डस्ट और बिग-ई 6-वे टैग टीम मैच हुआ था। इसमें रॉलिंस ने बिग को पिन करते हुए जीत दर्ज की थी।
#) दिसंबर 2013 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस बनाम कोडी रोड्स और गोल्डस्ट के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ था, जिसमें डीन एम्ब्रोस के द्वारा डिस्क्वालिफाई किया गया था और मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
रोमन रेंस मौजूदा समय के सबसे बड़े और दिग्गज सुपरस्टार के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने बतौर चैंपियन कई महान उपलब्धियां प्राप्त की है। कुल मिलाकर रोमन रेंस पिछले 1200 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और WrestleMania XL में यह 1300 दिन का अकड़ा पार हो जाएगा। अगर ट्रिपल एच 2024 के प्रीमियम लाइव इवेंट में कई शर्तों और नियम को लेकर आते हैं, तो भविष्य में रेंस का चैंपियन बना रहा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि रोड्स उनकी स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि, दोनों के बीच सिंगल्स WrestleMania 39 मैच हुआ था, जिसमें रोमन रेंस ने बेईमानी से जीत दर्ज की थी।
दरअसल, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन मैच में द रॉक की एंट्री होने की पूरी संभावना है, क्योंकि किकऑफ प्रेस इवेंट में कोडी रोड्स ने बुरी तरीके से ट्राइबल चीफ की फैमिली का मजाक बनाया था और गुस्से में आकर द रॉक ने थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में WrestleMania XL में द रोक अहम भूमिका के रूप में नजर आ सकते हैं।