WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल 1

The Rock: WWE में 2024 के पहले दिन द रॉक ने एंट्री करते हुए दर्शकों को चौका दिया था। हालांकि, साल के शुरुआत में रोमन रेंस बनाम द रॉक संभावित मैच के प्लान किए जा रहे थे लेकिन फैंस ने इस मैच को लेकर काफी ज्यादा विरोध किया था और मेनिया 40 के लिए रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मुकाबले को आधिकारिक रूप से बुक करना पड़ा। आपको बता दें कि WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट में ब्लडलाइन, द रॉक, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। इस इवेंट में द रॉक ने कोडी रोड्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया था, जिस वजह से स्टोरीलाइन में काफी बदलाव देखने को मिला।

यह भी पढ़े: WWE Elimination Chamber: 3 बड़ी बातें जो एलिमिनेशन चैंबर 2024 इवेंट के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

आपको बता दें कि एलिमिनेशन चैंबर इवेंट के माध्यम से कोडी रोड्स ने रोमन रेंस से चली आ रही स्टोरीलाइन के बजाय अपने थप्पड़ का बदला लेने के लिए द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि, WWE Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स ने ग्रेसर वॉलर के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की। वहीं, फॉल हेमन भी देखने को मिले थे। वो सेक्युरिटी के साथ आए थे और उन्होंने कोडी रोड्स के द्वारा किए गए चैलेंज को ड्रॉप करने के लिए बोला लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर ने रिंग के अंदर सेक्युरिटी गॉर्ड की बुरी तरह धुनाई करते हुए ब्लडलाइन के खिलाफ निशाना साधा। इसी बीच ब्लूब्रांड का आगामी एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। उसके पहले पीपल्स चैंप ने सोशल मीडिया के जरिए हाइप को दोगुना कर दिया है।

WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल 2

हमें अच्छे से जानकारी है कि द रॉक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो लगातार दिलचस्प बातें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। उन्होंने आगामी ब्लूब्रांड के एपिसोड को हाइप करने के लिए वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में वो काफी शानदार लुक में नजर आ रहे हैं और किसी जगह जाने की तैयारी में हैं। वीडियो में वो बैग के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही पानी की बोतल को उछालते हुए दिखाई दिए हैं, जिसे वो कैच करने में सफल नहीं हो पाएं। वो गिरी हुई बोतल को उठाते हैं और स्माइल करते हुए आगे बढ़ते हैं। आप यहां क्लिक करके वीडियो को देख सकते हैं।

इस वीडियो को अपलोड करते हुए उन्होंने आगामी ब्लू ब्रांड के एपिसोड की ख़ुशी को दोगुना कर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखते हुए कहाँ है कि एरिजोना में होने वाले ब्लूब्रांड के शो में महान रेसलर का रहा है। आपको एक ओर सस्पेंस मिल गया है, तो उठो और अपने जीवन में मिली प्रेरणा को लेकर आगे बढ़ते रहें।

आगामी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलने वाली है, क्योंकि इस शो में कोडी रोड्स के द्वारा दिए गए चैलेंज को लेकर अहम बात होने वाली है और स्टोरीलाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। द रॉक लगातार ब्लू ब्रांड के शो में हिस्सा लेने वाले हैं, जो काफी बेहतरीन होगा।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच