WWE WrestleMania XL के लिए ब्लडलाइन के सदस्य का सिंगल्स मैच हुआ तय, दोनों भाई एक-दूसरे की जान के हैं भूखे 1

WWE SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। इस एपिसोड के दौरान रेसलमेनिया 40 के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान हुआ और जबरदस्त सैगमेंट के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। द रॉक ने सॉन्ग गाकर अपने प्रतिद्वंदियों कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की बुरी तरह बेइज्जती की। इसके अलावा रेसलमेनिया 40 में ब्लडलाइन के सदस्य का सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: WrestleMania XL में रोमन रेंस की बादशाहत रहेगी बरकरार, WWE हॉल ऑफ फेमर ने कोडी रोड्स को दी चेतावनी

WWE WrestleMania XL के लिए ब्लडलाइन के सदस्य का सिंगल्स मैच हुआ तय, दोनों भाई एक-दूसरे की जान के हैं भूखे 2

आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से जे उसो सिंगल्स मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया है, जिसमें कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर और गुंथर जैसे नाम शामिल हैं। इन दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। सभी सिंगल्स मुकाबलों में जे उसो जीत के बहुत नजदीक थे लेकिन अंतिम मौके पर जिमी उसो के द्वारा लगातार दखलंदाजी की जा रही थी, जिस वजह से उनके प्रतिद्वंदी को फायदा मिल रहा था और लगातार जे को हार का सामना करना पड़ा था।

WWE में इस हफ्ते रॉ में जे उसो का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था और उन्होंने जिमी उसो को रेसलमेनिया में सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया था और उनकी हालत खराब करने का दावा किया था। आपको बता दें कि हालिया स्मैकडाउन के दौरान जिमी उसो का सैगमेंट देखने को मिला था और उन्होंने सिंगल्स मैच के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। यह दोनों ही भाई रेसलमेनिया के मेन इवेंट में आमने-सामने दिखाई देंगे। जे उसो मेनिया 40 में जिमी की हालत खराब करते हुए अपना बदला लेने वाले हैं।

आपको बता दें कि WWE WrestleMania में जे उसो vs जिमी उसो मैच में द ब्लडलाइन के द्वारा दखलअंदाजी की जा सकती हैं, क्योंकि सोलो सिकोआ ने भी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा इंटरफेयर किया है, जिस वजह से ब्लड vs ब्लड मैच में सोलो सिकोआ के द्वारा जरूर दखलंदाजी की जाएगी, जिस वजह से जिमी उसो को फायदा मिल सकता है और वो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर के खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: 3 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई