WWE SmackDown में होने वाले King of the Ring टूर्नामेंट के ब्रैकेट मैचों का हुआ ऐलान, 4 मैचों में 8 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल 1

SmackDown: WWE का अगला इवेंट King and Queen of the Ring टूर्नामेंट होगा। इसका आयोजन 25 मई 2024 (शनिवार) को सऊदी अरब में होगा। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड की शुरुआत रॉ से देखने को मिलीं, जहां सुपरस्टार्स ने किंग का ताज पहनने के लिए जी-जान लगाकर अगले पड़ाव में जगह बनाई। आपको बता दें कि WWE SmackDown का आगामी एपिसोड काफी रोचक होने की उम्मदी हैं क्योंकि किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के लिए सुपरस्टार्स में मुकाबले देखने को मिलेंगे। हालिया में खबर सामने आई है कि ब्लू ब्रांड में होने वाले ब्रैकेट मैचों का खुलासा हो चुका हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जोकि कोडी रोड्स के खिलाफ टाइटल मैच पाने के बताए जा रहे हैं मुख्य दावेदार, नंबर-2 हैं रोमन रेंस का भाई

WWE SmackDown में King of the Ring टूर्नामेंट के लिए पहले चरण में 4 मुकाबलों का हुआ ऐलान

  • एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन
  • कोर्बिन बनाम हेज
  • एलए नाइट बनाम एस्कोबार
  • बॉबी लैश्ली बनाम टामा टोंगा

वैसे किंग ऑफ द रिंग का ताज पहले के लिए ब्लू ब्रांड में 8 सुपरस्टार्स के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE Queen of the Ring के लिए भी मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। फ़िलहाल वीमेंस डिवीजन के मुकाबलों को लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि सामने नहीं आई हैं।

WWE SmackDown में होने वाले पहले चरण के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

WWE SmackDown में होने वाले पहले राउंड का लाइव टेलीकास्ट भारतीयसमय अनुसार 11 अप्रैल 2024 (शनिवार) को  सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मजेदार स्टोरी अपलोड करते हुए दिए संकेत, मेन रोस्टर में विरोधियों की हालत होंगी खराब