Posted inWWE, WWE News

ब्रेकिंग: WWE WrestleMania के बाद होने वाले नए प्रीमियम लाइव इवेंट की तारीख का हुआ ऐलान, तीनों ब्रांड्स के दिग्गज सुपरस्टार्स मचाएंगे तबाही

ब्रेकिंग: WWE WrestleMania के बाद होने वाले नए प्रीमियम लाइव इवेंट की तारीख का हुआ ऐलान, तीनों ब्रांड्स के दिग्गज सुपरस्टार्स मचाएंगे तबाही 1

Breaking News: WWE (डब्लू डब्लू ई) इस साल का प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL काफी प्रभावित करने वाला रहा। कंपनी ने धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया था, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। इस मेन इवेंट से ट्रिपल एच का नया युग शुरू हो चुका हैं। आपको बता दें कि इस वक्त डब्लू डब्लू ई कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच (Triple H) हैं और वो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए चौंकाने वाले प्लान तैयार कर रहे हैं, जिन्हें हमने बखूबी मेनिया 40 में देख लिया।

यह भी पढ़े: “मैं इंतजार करूंगा”- WWE दिग्गज सुपरस्टार चेड गेबल ने आईसी चैंपियनशिप के खिलाफ साधा निशाना, जल्द होगा सपना पूरा

मेन इवेंट में पूर्व दिग्गजों ने चौंकाने वाली वापसी की, जिसमें जॉन सीना और द अंडरटेकर शामिल थे। मेनिया 40 के बाद हुए रॉ ब्रांड में आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Draft का खुलासा कॉमेंटेटर माइकल कॉल (MichaelCole) ने किया था। इसी के साथ डब्लू डब्लू ई ने आधिकारिक ट्विटर (मौजूदा X) अकाउंट पर पोस्ट को अपलोड करते हुए तारीख की जानकारी दी है। इस साल Draft को दो नाईट्स में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्मैकडाउन और रॉ के एपिसोड शामिल होंगे।

यहां पर आधिकारिक पोस्ट देख सकते हैं:

उन्होंने लिखा:

“ब्रेकिंग न्यूज: #RawAfterMania पर कॉमेंटेटर माइकल कॉल ने खुलासा किया है कि WWE Draft इस महीने वापसी करने वाला है। नाईट 1 का आयोजित 26 अप्रैल 2024 को SmackDown और नाईट 2 का आयोजन 29 अप्रैल 2024 को Raw में आयोजित होंगे”

आपको बता दें कि WrestleMania XL के बाद हुए रेड ब्रांड के एपिसोड में कुल मिलाकर 20,000 से भी ज्यादा दर्शकों की संख्या थी। पिछले डेढ़ महीने से रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के शोज पूरी तरह बुक (Sold-Out) हो रहे हैं। ट्रिपल एच के नेतृत्व में दर्शकों को मजेदार और आकर्षित करने वाला कंटेंट मिलने वाला है, जिसकी झलक हमने मेनिया 40 में बखूबी देख ली थी।

इस हफ्ते हुए रॉ एपिसोड में NXT के सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। उन्होंने पहले ही मैच में विरोधियों को धराशाई करते हुए जीत दर्ज की। आपको बता दें कि WWE Draft में NXT, Raw और SmackDown तीनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, जिसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से हो गई हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स की जीत पर अनाउंसर सामंथा इरविन हुई भावुक, देखें जबरदस्त वीडियो   

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!