ब्रेकिंग: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, WWE ने WrestleMania 41 की लोकेशन और तारीख को लेकर किया बड़ा ऐलान 1

WWE: WWE के द्वारा WrestleMania 40 को फिलाडेल्फिया के द्वारा होस्ट किया गया था और यह अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) साबित हुआ, जिसे दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया। हालांकि, WrestleMania 41 की संभावित लोकेशन मौजूदा समय में इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

आमतौर पर WWE के द्वारा WreslteMania की जगह को लेकर एक साल पहले ही आधिकारिक रूप से खुलासा कर दिया जाता है। दर्शकों के द्वारा बेसब्री से तारीख और लोकेशन को लेकर इंतजार किया जा रहा था। साथ ही इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार की खबरे सामने आ रही थी। कुछ ही घंटों पहले कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर (मौजूदा X) अकाउंट पर पोस्ट को अपलोड करते हुए तारीख और लोकेशन को लेकर जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान 

यहां पर पोस्ट देख सकते हैं:

उन्होंने लिखा:

“ब्रेकिंग: WrestleMania 41 लॉस वेगास के एलीगेंट स्टेडियम आ रहा है, जिसका लाइव प्रसारण 19 और 20 अप्रैल 2025 को होगा”

लॉस वेगास के द्वारा होस्ट किया जाएगा WWE WrestleMania 41

Backlash 2024 के प्रेस कॉन्फ्रेंस पोस्ट इवेंट में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच ने WWE WrestleMania 41 को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस बार मेनिया 41 की मेजबानी लॉस वेगास में 19 और 20 अप्रैल 2024 को होंगी। वैसे इस लोकेशंस को लेकर Fightful समेत कुछ डाटा माइनर्स की रिपोर्ट्स में पहले ही खुलासा कर दिया गया था, जोकि वास्तव में सच साबित हुआ। आपको बता दें कि हर बार की तरह साल 2025 में होने वाले मेनिया 41 के आयोजन में कुछ दिनों की देरी जा रही है। वैसे लोकेशंस और तारीख का ऐलान होने के बाद दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, जोकि ख़ुशी की बात है।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड की WWE Raw से होंगी शुरुआत, पहले चरण के 8 मुकाबलों में 16 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल