Gunther vs Sami Zayn: WWE WrestleMania XL में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs सैमी जेन के मैच का आयोजन हुआ। इस मैच के दौरान रिंग साइड पर उनकी पत्नी भी मौजूद थी, जो लगातार उनके आत्मविश्वास को दोगुना कर रही थी। एरिना से एंट्री करते समय केविन ओवंस ने भी सैमी जेन की एनर्जी को दोगुना कर दी था। उन्होंने रेसलमेनिया में खुद की काबिलियत को साबित करते हुए दिग्गज सुपरस्टार गुंथर की बादशाहत का अंत कर दिया है और WWE को नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सैमी जेन मिल गए हैं। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से WWE दिग्गज चेड गेबल इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए सैमी जेन को ट्रेनिंग दे रहे थे और उनकी मेहनत रंग लाई हैं।
आपको बता दें कि WWE WrestleMania में गुंथर vs सैमी ज़ेन के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान दिग्गज सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर ड्रॉपकिक, पावरबॉम्ब, सुपलेक्स और हैलुवा किक की तरह शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया गया। मैच की शुरुआत में रूमर्स वायरल हो रहे थे कि रिंग जनरल को पराजित करना सैमी जेन के लिए आसान नहीं होगा लेकिन रेसलमेनिया 40 में सैमी जेन ने नया कीर्तिमान रचा और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
सैमी जेन ने WWE WrestleMania XL में 667 दिनों की बादशाहत का किया अंत
WWE WrestleMania XL का छठा मुकाबला गुंथर और सैमी जेन के बीच देखने को मिला। मैच की शुरुआत में रिंग जनरल ने सैमी जेन की हालत खराब की। गुंथर को लगातार रेफरी रोकने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, सैमी जेन वापसी करते हैं और वो एक के बाद एक लगातार गुंथर को हैलुवा किक लगाकर रिंग के बीच में धराशाई करते हैं। फिलाडेल्फिया में मौजूद 72000 लोगों के सामने सैमी जेन अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए गुंथर के 667 दिनों की बादशाहत का अंत करते हैं और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाते हैं।