Posted inWWE, WWE News, WWE SmackDown

WWE SmackDown में कोडी रोड्स को मिलने वाला हैं अगला चैलेंजर, 14 बार के चैंपियन से होंगी दुश्मनी शुरू

WWE SmackDown में कोडी रोड्स को मिलने वाला हैं अगला चैलेंजर, 14 बार के चैंपियन से होंगी दुश्मनी शुरू 1

Cody Rhodes: WWE SmackDown के आगामी शो में कोडी रोड्स को हिस्सा लेने की अनुमति हैं और वो अपने मुताबिक कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बैकलैश 2024 में एजे स्टाइल्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शिलस्ट देते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। कुल मिलाकर दोनों ही दिग्गजों का प्रदर्शन आकर्षक का केंद्र बना। हालिया में अमेरिका के जर्नलिस्ट और रिपोर्टर ने कोडी रोड्स के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर जानकारी दी हैं।

Wrestling Observer Newslatter के हालिया एपिसोड में अमेरिका के रिपोर्टर डेव मेल्टज़र (Deve Meltzer) ने बताया है कि कोडी रोड्स King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे और उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर स्टोरीलाइन में खुलासा किया जाएगा। मेल्टज़र ने रिपोर्ट:

“हमें जानकारी मिली है कि WWE SmackDown शो के मुख्य कार्यक्रम में कोडी रोड्स को हिस्सा बनाने का अहम कारण है कि उनको अगला चैलेंजर मिलें क्योंकि शो काफी ज्यादा नजदीक हैं”

ब्लू ब्रांड में कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर के रूप में जानकरी मिलेंगी। इस वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन अमेरिकन नाईटमेयर को शो का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा:

“फ़िलहाल कोडी रोड्स को उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बुक किया गया है। मेल्टज़र ने अनुमान लगाया है कि सोलो सिकोआ, एलए नाइट, केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन सहित कुछ अन्य बड़े नाम टाइटल डिफेंड के संभावित हक़दार बताए जा रहे हैं। यह सभी नाम एक संभावना के तौर पर बताए गए हैं क्योंकि केविन ओवंस और सोलो सिकोआ की अलग ही उलझन चल रही हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं”

उन्होंने अनुमान के आधार पर अपनी राय प्रकट की और कहा:

“SmackDown में प्रमुख रूप से सोलो सिकोआ, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन मुख्य दावेदार दिख रहे हैं। वैसे द वाइपर बनाम अमेरिकन नाईटमेयर होना चाहिए लेकिन दोगुना हाइप के साथ। नाइट के साथ किया जा सकता है लेकिन वो किंग ऑफ द रिंग में अच्छा करेंगे। सिकोआ नहीं हो सकते हैं, न केविन ओवंस हो सकते हैं क्योंकि वो कुछ समय पहले ही पिन हुए थे। इसका यह मतलब नहीं है कि वो पीपीवी शोज में खिलाफ को चुनौती देने लायक नहीं है लेकिन यह एक असंभव घटना मानी जाएंगी”

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!