WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच 1

The Rock vs Cody Rhodes: WWE का हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2024 बहुत शानदार रहा। इस इवेंट को जबरदस्त बनाने के लिए कंपनी ने काफी तैयारियां की थी, जो वाकई में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में देखने को मिली। इस इवेंट में कई बेहतरीन मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसने दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया।

आपको बता दें कि WWE एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में Grayson Waller Effect Show सैगमेंट भी देखने को मिला, जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस मौजूद थे। साथ ही ऑस्टीन थ्योरी ने भी हिस्सा लिया था। इस सैगमेंट के दौरान कोडी रॉड्स ने पीपल्स चैंप को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स vs द रॉक सिंगल्स मैच के लिए किया गया चैलेंज, कब और कहाँ होने वाला है, उसको लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े:- कोडी रोड्स नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज दे सकते थे रोमन रेंस को WrestleMania XL में कड़ी चुनौती, बिग डॉग को चबवा डालते लोहे के चने

WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच

WWE Elimination Chamber 2024 में Grayson Waller Effect सैगमेंट काफी शानदार साबित हुआ था। शुरुआत में स्पेशल गेस्ट की एंट्री होती है और वॉलर के साथ ऑस्टिन थ्योरी भी देखने को मिलते हैं। सैगमेंट शुरू होते ही ग्रेसन ने ट्राइबल चीफ की अनुपस्थिति में एक्नॉलेज किया। उसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से उनके प्रतिद्वंदी को लेकर सवाल पूछा। सैथ रॉलिंस ने अपनी बात रखते हुए कई चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद वॉलर ने कोडी रोड्स को मतलबी का टैग देते हुए कहां की हम इस साल इतिहास का सबसे बड़ा ड्रीम मैच रोमन रेंस बनाम द रॉक नहीं देख पाएंगे। हालांकि, कोडी रोड्स इसी बीच सिंगल्स मैच के लिए द रॉक को चैलेंज करते हैं और सैथ रॉलिंस आगे आकर उनकी मदद करने का बोलते हैं।

इसी बीच कोडी रोड्स ने पिछली बातों को याद करते हुए अपनी बात रखी। बीच में ऑस्टिन थ्योरी द रॉक की तरह व्यवहार करने लग जाते हैं और वो माइक लेकर पीपल्स चैंप का लोकप्रिय डायलॉग बोलने जाते हैं लेकिन सैथ रॉलिंस उन पर हमाल कर देते हैं और इसी बीच अपना फिनिश मूव कर्ब स्टॉम्प लगाते हैं, जिससे ऑस्टिन थ्योरी का बुरा हाल हो जाता है।

WWE चैंपियन द रॉक बनाम कोडी रोड्स मैच कब और कहाँ हो सकता है

WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच 2

आपको बता दें कि WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट में ब्लडलाइन का कोई भी मेंबर देखने को नहीं मिला है। इवेंट से पहले द रॉक ने एक वीडियो के जरिए कोडी रोड्स पर निशाना साधा था। अब ग्रेसन वॉलर सैगमेंट में द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती थी। आगामी स्मैकडाउन एपिसोड में द रॉक की वापसी देखने को मिल सकती है और इस चैलेंज को लेकर वो जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ सकते हैं।

अगर वो इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं, तो द रॉक बनाम कोडी रोड्स के बीच में यह मुकाबला आगामी स्मैकडाउन या रॉ के एपिसोड में देखने को मिल सकता है, जो दर्शकों को काफी मनोरंजन करेगा और यह एक ड्रीम मैच भी हो सकता है।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों Elimination Chamber 2024 में ड्रू मैकइंटायर को जीत के लिए बुक किया गया था