Posted inWWE

WWE WreslteMania में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर की हालत होंगी खराब, पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से किया खतरनाक वादा

WWE WreslteMania में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर की हालत होंगी खराब, पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से किया खतरनाक वादा 1

CM Punk: WWE Raw में सीएम पंक (CM Punk) की जबरदस्त अपीयरेंस देखने को मिलीं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को लेकर जबरदस्त अंदाज में निशान साधा। रेड ब्रांड के एपिसोड में रेसलमेनिया में हिस्सा लेने को लेकर पूर्व चैंपियनशिप सीएम पंक आधिकारिक रूप से बड़ा ऐलान किया। वो नाईट 2 में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में नजर आएंगे, जहां वो मुख्य भूमिका का हिस्सा रहेंगे।

आपको बता दें कि WWE मेंस रॉयल रंबल 2024 में सीएम पंक (CM Punk) ने लगभग 10 वर्षों के पश्चात चौंकाने वाली एंट्री की थी। इस दौरान वो ज्यादा देर तक सर्वाइव नहीं कर पाए थे और ड्रू मैकइंटायर ने पंक को एलिमिनेट कर दिया था। इस एलिमिनेशन के दौरान पूर्व चैंपियनशिप को गंभीर चोट लग गई थी, जिस वजह से वो अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं और वो रेसलमेनिया 40 में अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ मैच को कम्पीट नहीं कर पाएंगे लेकिन हाल ही में हुए Raw एपिसोड के दौरान सीएम पंक ने आधिकारिक रूप से अपीयरेंस दी थी।

WWE WrestleMania में सीएम पंक करेंगे कमेंट्री

WWE WreslteMania में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर की हालत होंगी खराब, पूर्व दिग्गज ने दर्शकों से किया खतरनाक वादा 2

पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने कई महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरे से लोगों के द्वारा सवाल पूछे जा रहे हैं कि मैं रेसलमेनिया में आऊंगा या नहीं, तो इसका जवाब हां हैं। मैं जरूर आऊंगा। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर एंट्री लेते हैं और दोनों के बीच बातचीत होती हैं। पंक उन्हें गुस्सा दिलाने का प्रयास करते हैं लेकिन वो स्कॉटिश वॉरियर समझदारी पूर्वक काम लेते हैं और कमेंट्री टेबल पर पैर रखकर बैठ जाते हैं। WWE मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस एंट्री करते हैं और वो लोगों से पूछते हैं कि क्या पंक को होस्ट की भूमिका में देखना चाहते हैं, तो दर्शकों के द्वारा रेफरी के चैंट्स लगते हैं। रॉलिंस कहते हैं कि तुम्हारे हाथ में चोट लगी हुई हैं, तो तुम कैसे यह भूमिका निभा पाओगे। पंक उनके दूसरे हाथ से काउंटर करके दिखाते हैं।

सीएम पंक ने बैकस्टेज जाने से पहले दर्शकों से खतरनाक वादा किया है कि मैं कमेंट्री करते हुए दिखाई दूंगा और मेन इवेंट को जबरदस्त बनाने का प्रयास करूंगा। आपको बता दें कि WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान पंक दोनों दिग्गजों को परेशान कर सकते हैं और यह चीज दर्शकों को काफी पसंद आएंगी। इसके अलावा पंक के वादे अनुसार वो भयंकर मोमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा।

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!