WWE Raw पर डेब्यू करते हुए ब्रॉन ब्रेकर ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत की खराब, एम्ब्युलेंस से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल 1

Bron Breakker vs Kale Dixon: WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर (Brock Breakker) और केल डिक्सॉन (Kale Dixon) के बीच मुकाबला देखने को मिला। ब्रॉन ब्रेकर का रॉ में पहला डब्यू मैच रहा। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में कुछ ही मिनटों में मैच का अंत किया। जीत दर्ज होने के बाद भी ब्रॉन ने अपने विरोधी की हालत खराब की। यह मुकाबला कुल मिलाकर अप्रत्याशित रहा, जिसने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया।

यह भी पढ़े: 3 WWE Superstars जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में King of the Ring का ताज नहीं पाया, नंबर-2 का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

मैच की शुरुआत में ब्रॉन ब्रेकर काफी ज्यादा गुस्सा में दीखते हैं और बड़ी गंभीर तरीके से सोचते रहते हैं। इतने गुस्से में रहकर अपने प्रतिद्वंदी केल पर स्पीयर लगाते हैं। वो रिंग साइड पर रिकवर होने के लिए जाते हैं लेकिन ब्रॉन ब्रेकर रिंग के बाहर दोबारा रनिंग स्पीयर लगाकर धराशाई करते हैं। रेफरी के द्वारा केल को चेक किया जाता है और मैच को रोकने का ऐलान करते हैं। ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई।

यहां वीडियो देख सकते हैं

उन्होंने एक बार फिर रनिंग स्पीयर लगाया। ऑफिशियल्स की एंट्री होती है और वो उन्हें रोकने को कहते हैं। सभी ब्रॉन को जाने के लिए कहते हैं लेकिन वो स्टील चेयर से एक बार फिर केल पर हमला करते हैं। इसी बीच रॉ मैनेजेर एडम पियर्स आते हैं और वो काफी निराशा दिखाई देते हैं। मेडिकल स्टाफ स्ट्रेचर लेकर आते हैं और जख्मी केल को ले जाया जाता है। ब्रॉन ब्रेकर आखिर ब्रेकर बैकस्टेज चले गए।

मेडिकल स्टाफ के द्वारा केल को सीधे एम्ब्युलेंस से हॉस्पिटल भेजा जाता है क्योंकि उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रही हैं। एडम पियर्स गुस्से में दिखाई देते हैं। बैकस्टेज ब्रॉन आते हैं और कहते हैं कि तुम मुझे कंट्रोल नहीं कर सकते हो। वो कहते हैं कि मुझे King of the Ring का हिस्सा बनना था। कुछ ही हफ़्तों पहले Draft का आयोजन हुआ था और ब्रॉन ब्रेकर को SmackDown से रिलीज करके Raw ने ड्राफ्ट किया था। Draft के बाद ब्रॉन ब्रेकर का रॉ में पहला मुकाबला रहा और उन्होंने अपने विरोधी को चारों खाने चित्त किया।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज The Rock vs Cody Rhodes के मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब और कहाँ होगा धमाकेदार मुकाबला