WWE King of the Ring बनने का सपना हुआ चकनाचूर, गुंथर ने 14 बार के चैंपियन को चीटिंग करते हुए हराया 1

Gunther vs Randy Orton: WWE King and Queen of the Ring में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का  फाइनल मुकाबला गुंथर vs रैंडी ऑर्टन मैच देखने को मिला। यह मैच काफी शानदार रहा। गुंथर की एंट्री हो चुकी हैं और अब रैंडी ऑर्टन रिंग की तरह आ रहे हैं। घंटी बजी और आधिकारिक रूप से मैच की शुरुआत हुई। दर्शकों के RKO-RKO के चैंट्स लग रहे हैं। दोनों ने प्रोफेशनल रेसलिंग के नियमों का पालन करते हुए मैच की शुरुआत की। चेन रेसलिंग जारी रही। यह दिग्गजों एक-दूसरे को कंफ्रंट कर रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त क्लोथ्सलाइन दी और तुरंत साइड लॉक में फंसाया। रिंग जनरल ने धीरे से निकलने का प्रयास किया।

रिंग कॉर्नर में जाकर रेफरी ने अलग होने के आदेश दिए लेकिन गुंथर ने जबरदस्त चॉप्स लगाए और वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। द वाइपर ने वापसी करते हुए जोरदार अपरकट दिए। टॉप रोप्स पर जाकर पंच लगाए लेकिन गुंथर ने वापसी करने की कोशिश की। अचानक से रैंडी ऑर्टन RKO देने वाले थे लेकिन कामयब भी हो पाए। इन दोनों के बीच लगातार चेन रेसलिंग देखने को मिलीं। गुंथर ने मैच पर नियंत्रण बनाया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE जलीना वेगा के बाद Triple H ने इस पूर्व वीमेंस सुपरस्टार को क्वीन ऑफ द रिंग के ताज से किया सम्मानित, लायरा की हालत हुई खराब

फैंस “This Was Awesome” के चैंट्स लगा रहे हैं। रिंग जनरल लगातार उनकी चोट पर वार कर रहे हैं। वो रीड की हड्डी पर हमला कर रहे हैं। द वाइपर का घुटना भी चोटिल हुआ, जो बार-बार उसकी तरफ हाथ ले जा रहे थे। गुंथर ने रीड की हड्डी पर वार करते हुए पिन किया लेकिन रैंडी ने किकआउट किया। मैच पर पूरी तरह रिंग जनरल का कंट्रोल दिखाई दे रहा है और रैंडी ऑर्टन झुझते दिखाई दिए। द वाइपर ने वापिस करते हुए जबरदस्त मूव लगाया और रिंग जनरल को धराशाई किया। गुंथर ने खतरनाक चॉप्स लगाया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने वापसी करते हुए जोरदार क्लोथ्सलाइन दी। इसी बीच गुंथर ने लेरियट लगाकर पिन किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। द वाइपर ने वापिस करते हुए अपना जबरदस्त मूव लगाया और विंटेज डीडीटी मूव लगाया। RKO के लिए तैयार हुए लेकिन गुंथर ने धक्का दिया। रिंग जनरल ने बॉडी स्लैम देकर टॉप रोप्स से अच्छा मूव लगाया। एक बार फिर से टॉप रोप्स पर गए लेकिन रैंडी ऑर्टन वहां से हटे और उन्होंने RKO लगाया। गुंथर वहां से चले गए और रैंडी ऑर्टन पिन करने में असफल रहे।

रिंग साइड कमेंट्री टेबल पर द वाइपर ने गुंथर को धराशाई किया। गुंथर ने वापसी करते हुए रैंडी को एप्रन पर धक्का दिया। द वाइपर ने तीसरी बार टेबल पर पटका। वो काफी चोटिल लग रहे हैं। इसी के साथ गुंथर ने उनके जख्मी घुटने को हिट किया। उन्होंने वाइपर को सिंगल्स लेग में फंसाया। बार-बार निकलने का प्रयास किया लेकिन गुंथर ने लगातार अपने तगड़े मूव का प्रदर्शन दिखाया। द वाइपर काफी ज्यादा दर्ज में हैं। उन्होंने खुद को छुड़ाया और RKO लगाकर पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। आखिरी में गुंथर ने रोलअप करते हुए पिन किया और जीत दर्ज की। King of the Ring मैच जीत के बाद में ट्रिपल एच ने एंट्री करते हुए क्राउन के ताज से गुंथर को सम्मानित किया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: “किंग रैंडी ऑर्टन…”- WWE King of the Ring के फाइनलिस्ट मिलने के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब