WWE Clash at the Castle के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, बेली के सामने होंगी कड़ी चुनौती  1

Clash at the Castle: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) Clash at the Castle हैं। इसका आयोजन 15 जून 2024 को स्कॉटलैंड के ओवो हाइड्रो से लाइव प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड में लगातार दूसरी बार क्लैश एट द कैसल का आयोजन हो रहा है। वैसे Clash at the Castle के तीन हफ्ते पहले ही WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला बुक हो गया था। इसी के साथ कुछ घंटों पहले ही डब्लूडब्लूई ने आधिकारिक रूप से एक ओर चैंपियनशिप मैच को लेकर ऐलान किया है।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों AJ Style ने संन्यास का नाटक रचते हुए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन पर हमला किया

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ़्तों से बेली और पाइपर निवेन के बीच में फियूड देखने को मिल रही थी। हमें बैकस्टेज भी कई मोमेंट देखने को मिल चुके हैं। गैरतलब है कि King and Queen of the Ring के पहले हुए ब्लू ब्रांड एपिसोड में बेली ने चेल्सी ग्रीन को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी थी। इस मैच में चेल्सी ग्रीन का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन उन्हें बेली के खिलाफ शिकस्त मिली थी और आखिरी में पाइपर निवेन ने मौजूदा चैंपियन बेली पर हमला करते हुए हालत खराब की थी।

King and Queen of the Ring के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर से पाइपर निवेन ने बेली पर पीछे से हमला करते हुए हालत खराब की। इस अटैक से निवेन का इरादा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि वो बेली से क्या चाहती है। हालांकि, बैकस्टेज बेली और नेओमी का सैगमेंट देखने को मिला था और उन्होंने निक एल्डिस से टैग टीम मैच को लेकर मांग की और वो तुरंत बुक किया गया था। हमें नेओमी और बेली बनाम चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन के बीच मैच देखने को मिला था लेकिन इस मैच में चेल्सी ने नेओमी को पिन करते हुए जीत दर्ज की।

निवेन के डॉमिनेशन भरे हफ्ते के बाद WWE ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला बुक किया। इस मैच में बेली का टाइटल पाइपर निवेन के खिलाफ दांव पर लगा होगा। आपको बता दें कि 15 जून 2024 को क्लैश एट द कैसल में यह चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 31 मई 2024: The Bloodline के सदस्यों ने डेब्यू मैच में दर्ज की शानदार जीत, ब्लू ब्रांड डेब्यू पर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन की हालत की खराब