WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर 1

Damian Priest vs Jey Uso: WWE Backlash 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए डेमियन प्रीस्ट बनाम जे उसो के बीच तीसरा मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरआत में ही जे उसो और The Bloodline का आश्चर्यजनक कंफ्रंटेशन देखने को मिला। पॉल हमन ने भी इन्क्रिप्टेड मैसेज दिया। इस मैच के दौरान जजमेंट डे सदस्यों की दखलंदाजी देखने को मिलीं।

“मेन इवेंट” जे उसो ने दर्शकों के बीच से एंट्री की। फ्रांस में मौजूद हजारों प्रसंशक के द्वारा “Yeet Yeet” के चैंट्स लगाए जा रहे हैं। वो रिंग में पहुंच चुके हैं और टॉप रोप्स पर जाकर अपनी एंट्री का आनंद ले रहे हैं। चारों तरफ चमचमाती हुई फ़्लैश लाइट देखने को मिल रही हैं। मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो बेल्ट को हाथ में लेकर रिंग की तरफ एंट्री करते हैं। अनाउंसर्स समांथा के द्वारा एक के बाद एक ऐलान किया जाता है। घंटी बजती है और चैंपियनशिप मुकाबला शुरू होता है।

Advertisment
Advertisment

जे उसो चारों दिशाओं में इशारे करके “Yeet Yeet” के चैंट्स लगाते हैं। पूर्व ब्लडलाइन सदस्य का दबदबा देखने को मिल रहा है। दर्शकों के द्वारा पूरा सपोर्ट मिल रहा है। डेमियन प्रीस्ट ने जे को बेरिकेट पर पटका। रिंग में जाकर एक पांच में धराशाई किया। जजमेंट डे लीडर मैच को जल्द खत्म करना चाहते हैं। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हावी हो रहे थे लेकिन जे ने वापिस करते हुए अपना मूव लगाया। जे लगातार पंच लगा रहे हैं और फिर सुपरकिक लगाई।

टॉप रोप्स की मदद से जे ने मौजूदा चैंपियन पर बढ़िया मूव लगाया लेकिन डेमियन प्रीस्ट किकआउट करने में सफल रहे। अचानक से जेडी दखल देते हैं जिसका फायदा डेमियन नहीं ले पाते हैं। दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। जे उसो दोनों को सुपरकिक लगाते हैं और फिर टॉप रोप्स पर जाकर उसो फ़्लैश लगाते हैं। दोनों एक दूसरे को पंच लगाते हैं। सुपरकिक और इन्जीक्युरी देखने को मिलीं। मौजूदा चैंपियन ने अपना दबदबा बनाया और फिर साऊथ ऑफ हेवेन के लिए तैयार हुए लेकिन सफल नहीं हो पाए और जे उसे ने स्पीयर लगाया। डेमियन प्रीस्ट किकआउट करते हैं। टॉप रोप्स पर जाते हैं लेकिन फिन एंट्री करते हैं और उनका ध्यान भटकाते हैं। डेमियन क्लॉथलाइन्स और चोकस्लैम लगाते हैं लेकिन पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन किकआउट करते हैं।

जे उसो ने वापसी करते हुए लगातार सुपरकिक लगाई और स्पीयर लगाते हुए टॉप रोप्स पर जाती हैं लेकिन जेडी के द्वारा रोका जाता है। दोनों रिकवर होने का समय लिया। रिंग साइड पर जजमेंट डे सदस्यों को धराशाई किया। रोप्स पर जाकर मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। डेमियन ने ऊंचाई से अपना फिनिशर मूव लगाकर सफलतापूर्वक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन रखा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: SmackDown: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को उनके प्रतिद्वंदी ने जड़ा थप्पड़ और मेगा स्टार एलए नाइट ने किंग ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर भरी हुंकार, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब