Roman Reigns vs Cody Rhodes: WrestleMania XL के नाईट 2 का आखिरी मुकाबला WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप (Undisputed Universal Champion) के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स (Roman Reigns vs Cody Rhodes) के बीच हुआ। इस मैच को लेकर दर्शकों में दोगुना हाइप बनी हुई थी और इसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था। यह रेसलमेनिया 40 का मेन इवेंट रहा। कई पूर्व दिग्गजों ने कोडी रोड्स की मदद के लिए चौंकाने वाली वापसी की।
आपको बता दें कि WWE के सबसे बड़े बेबी फेस सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स (Brandi Rhodes) जबरदस्त अंदाज में एंट्री की। रिंग साइड पर कोडी रोड्स का पूरा परिवार मौजूद था। वहीं, रोमन रेंस ने शाही अंदाज में वॉइसमेन पॉल हेमन के साथ एंट्री ली। यह एक ब्लडलाइन रूल्स मैच है क्योंकि नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को शिकस्त मिली।
दोनों WWE दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरुआत हुई। रोमन रेंस ने पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन कोडी रोड्स ने का पलड़ा भारी रहा। यह एक ब्लडलाइन रूल्स मैच है, जिस वजह से किसी भी हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है। कोडी ने रिंग के नीचे से टेबल को निकाला लेकिन रोमन रेंस ने उसे वापस रखते हुए फिलेडेल्फिया में मौजूद दर्शकों को मना किया। ट्राइबल चीफ ने केंडो स्टिक की मदद से अमेरिकन नाईटमेयर को पीटा। दोनों रेसलर्स के बीच बेहतरीन एक्शन्स देखने को मिला। रिंग के साइड पर मौजूद प्राइम की बोटल से हमला किया।
दोनों दिग्गजों ने दर्शकों के बीच फाइट की। फैंस के बीच में जाकर एकनॉलेज का साईन किया और फिर रोमन रेंस टेबल के ऊपर चढ़कर कोडी को सुप्लेक्स दे रहे थे लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर ने पलटवार करते हुए टेबल के ऊपर सुप्लेक्स दिया। रिंग में जाकर कोडी कटर देने का प्रयास किया लेकिन रेंस ने उसे पॉवरबॉम में तब्दील किया। कोडी को सुप्लेक्स देकर पिन किया लेकिन उन्होंने दूसरे काउंट से पहले ही किकआउट किया।
दोनों रेसलर्स ने WWE के बीच मौजूद प्राइम लोगो पर एक दूसरे को खतरानक अंदाज में डोमिनेट किया। अमेरिकन नाईटमेयर लगातार किकआउट करने में कामयाब रहे। दोनों ने एक-दूसरे पर सुपरकिक एवं बिगबूट लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर रोप्स की मदद से कोडी कटर लगाने जा रहे थे कि ट्राइबल चीफ ने खतरनाक लगाया। रेंस ने सुपरमैन पंच लगाने का प्रयास किया लेकिन कोडी ने पलटवार करते हुए एल्बो दिया। दोनों दिग्गज रिंग के बाहर गए।
कोडी ने कमेंट्री टेबल से चीजें हटाई लेकिन उन्होंने प्राइवेट पार्ट पर हमला किया और टेबल पर धराशाई किया। रोड्स को रिंग में ले जाकर पिन करते हैं लेकिन वो 3 काउंट से पहले किकआउट करते हैं। स्पीयर लगाने की तैयारी करते हैं लेकिन उसे कोडी कटर में तब्दील करते हैं। दोनों दिग्गजों ने भयंकर मूव्स का प्रयास किया।
जिमी उसो दखल देते हैं और फिर रेंस अपने प्रतिद्वंदी को सुपरमैन पंच लगाते हैं। अचानक से जिमी उसो की एंट्री होती है और दोनों भाईयों के बीच एंट्री एरिना में तगड़ा ब्रॉल होता है। इसी बीच कोडी रोड्स और रोमन रेंस में जबरदस्त एक्शन दोबारा शुरू हो जाता है। रिंग साइड पर रेंस को धराशाई करते हैं।
कोडी रोड्स रिंग में ले जाकर रोमन रेंस को एक के बाद एक क्रॉस रोड्स देते हैं। इसी बीच सोलो सिकोआ की जबरदस्त एंट्री होती है और वो समऑन स्पाइक लगाते हैं। रोमन रेंस पिन करते हैं लेकिन अमेरिकन नाईटमेयर किकआउट करते हैं।
जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी की और सोलो सिकोआ पर हमला किया। रिंग साइड में जाकर सिकोआ को धराशाई किया। द रॉक की खतरनाक अंदाज में एंट्री होती है और वो रिंग की तरफ बढ़ते हैं। प्राइम लोगो के ऊपर ग्रेट वन ब्रॉक बोटर लगाते हैं। इसी बीच द शील्ड का थीम सॉन्ग हिट होता है। सैथ रॉलिंस चेयर लेकर द रॉक पर हमला करते हैं लेकिन रोमन रेंस एंट्री करते हुए उन्हें धराशाई करते हैं। द अंडरटेकर का थीम सॉन्ग हीट होता है और वो द रॉक के पीछे आकर उन्हें चोकस्लैम लगाते हैं।
रिंग में मौजूद रोमन रेंस स्टील चेयर का इस्तेमाल करके सैथ रॉलिंस पर हमला करते हैं और उन्हें बाहर करते हैं। इसी बीच लगातर कोडी रोड्स अपने विरोधी रेंस पर क्रॉस रोड्स लगाते हैं और पिन करते हुए जीत दर्ज करते हैं। इसी के साथ कोडी रोड्स अपनी स्टोरी को खत्म करते हैं और WWE के नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं।