11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान 1

Cody Rhodes vs AJ Styles: WWE Backlash 2024 का आखिरी मुकाबला कोडी रोड्स बनाम एजे स्टाइल्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला। इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा हाइप बनी हुई थी। रेसलमेनिया 40 के बाद कोडी रोड्स ने चैलेंजर के रूप में एजे स्टाइल्स का सामना किया। यह प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) का महामुकाबला था, जिसका इंतजार फैंस के द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है।

सबसे पहले पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एंट्री की। दर्शकों के द्वारा मजेदार चैंट्स लग रहे हैं। कोडी रोड्स का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो एरिना से एंट्री करते हुए रिंग की ओर बढ़ते हैं। दोनों दिग्गज रिंग में आ चुके हैं। समांथा के द्वारा चैंपियनशिप मैच को लेकर ऐलान किया जाता है। मैच की शुरुआत हुई और एजे बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर अच्छे मूव्स लगा रहे हैं। कोडी रोड्स ने ड्रॉप किक लगाकर मोमेंट लिया और अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

फिनोमिनल ने वापसी करते हुए ड्रॉपकिक लगाई। फैंस के द्वारा काफी ज्यादा चैंट्स लग। अमेरिकन नाईटमेयर ने बैकड्रॉप लगाया लेकिन फिनोमिनल ने वापसी की। वो उनके जख्मी कंधे पर वार कर रहे हैं। मौजूदा चैंपियन ने वापिस करते हुए काउंटरअटैक शुरू किया लेकिन वो किकआउट करने में सफल रहे। दोनों दिग्गज बाहर है और काउंट चल है। कमेंट्री टेबल पर एक्शन जारी है। कोडी रोड्स ने फिनोमाल को स्टील स्टेयर्स पर धक्का दिया। एप्रन पर एक्शन होने के बाद टॉप रोप्स से कोडी रोड्स मूव लगाने का प्रयास करते हैं लेकिन नियंत्रण खो देते हैं। एजे ने कोड़ी के जख्मी हिस्से को निशाना बनाया।

फिनोमिनल ने स्प्रिंगबोर्ड लगाने का प्रयास किया लेकिन कोडी ने गुठने से रोका। मौजूदा चैंपियन ने वापसी करते हुए पावरस्लैम लगाया और कंट्रोल को अपने हाथों में लिया। “That Was Awesome” के चैंट्स लग़ रहे हैं। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। एक-दूसरे पर मजेदार मूव्स का इस्तेमाल किया। एक बार फिर से फिनोमिनल ने अमेरिकन नाईटमेयर के जख्मी हिस्से पर वार किया, जिससे वो झूझ रहे हैं। कोडी ने वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स को कमेंट्री टेबल पर चारों खाने चित्त किया। रेफरी के द्वारा काउंट जारी था लेकिन 10 से पहले दोनों ही दिग्गज रिंग में एंट्री करते हैं। रिंग के बीच पंच की बारिश देखने को मिलीं। दोनों प्राइम के लोगों पर धराशाई है।

समय लेकर रिकवर होने के बाद कोडी रोड्स पिन करते हैं लेकिन एजे किकआउट करते हैं। कोडी कटर लगाने जाते हैं लेकिन सफल नहीं होते हैं। एजे ने दोबारा जख्मी भाग पर वार किया। एजे ने हेमर लगाया और पिन करने गए लेकिन वापसी करते हुए कोडी कटर लगाते हैं। फिनोमिनल किकआउट करते हैं। कोडी ने क्लोथ्सलाइन लगाई और फिर क्रॉस रोड्स लगाने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। एजे ने हिले किक लगाई और फिर फिनोमिनल फॉरआर्म लगाने जाते हैं लेकिन नाकामयाब रहते हैं। कोडी रिंग के बीच एजे को सबमशीन में फंसाते हैं लेकिन वो वापसी करते हैं। क्रॉस रोड्स की कोशिश करते हैं लेकिन विफल होते हैं। उसके बाद काफी भयंकर कोडी कटर लगाते हैं। क्रॉस रोड्स के लिए तैयार हैं और फिर अपने फिनिशर मूव के जरिए चैंपियनशिप को रिटेन करते हैं।

WWE Backlash में हार के बाद जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान

WWE में एजे स्टाइल्स का जबरदस्त सफल रहा है। उन्होंने कई दिग्गजों को धूल चटाई है। उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी हैं और कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि वो बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे। हालिया बैकलैश 2024 में करारी शिकस्त मिलने के बाद फिनोमिनल के द्वारा सन्यास लिया जा सकता है जोकि दर्शकों के लिए बुरी खबर होंगी।

यह भी पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर