Posted inWWE

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा 1

WWE: WWE में कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर दिग्गज सुपरस्टार्स को धराशाई करते हुए जीत दर्ज की है। इस वक्त मेन रोस्टर में ढेरों अनुभवी सुपरस्टार्स हैं, जो रेसलमेनिया 40 में प्रदर्शन करेंगे। इस कंपनी में रेसलर्स को एक सीमित उम्र तक इन-रिंग प्रदर्शन करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम रे मिस्टिरयों समेत अन्य 3 रेसलर्स को लेकर बात करेंगे, जो WWE WrestleMania XL के बाद रिटायरमेंट का ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस को जिताने में ये तीन की तिगड़ी करेंगी मदद, कोडी रोड्स की हालत होंगी खराब

रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद ले सकते हैं रिटायरमेंट

#4) दिग्गज सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा 2

WWE दिग्गज लंबे समय से इन-रिंग एक्शन से दूर दिखाई दे रहे हैं। वो कुछ विवादों में फंसे थे, जिस वजह से कंपनी में उनकी वापसी नहीं की जा रही है। उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी हैं और ऐसे ही द बीस्ट को अनदेखा किया जाता है, तो वो रेसलमेनिया 40 के बाद में रिटायरमेंट का फैसला लेते हुए दर्शकों को चौंका सकते हैं।

#3) पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा 3

WWE WrestleMania 40 में एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट का मुकाबला देखने को मिलेगा। इन दोनों दिग्गजों के बीच पिछले लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है। रिटायर होने से पहले वो एक बार फिर से चैंपियन बनना चाहते हैं। उनकी उम्र 46 वर्ष की हो चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि वो रेसलमेनिया के बाद रिटायरमेंट होने का निर्णय ले सकते हैं।

#2) 16 के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा 4

WWE में जॉन सीना का बेहतरीन करियर रहा है। उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों के खिलाफ जीत दर्ज की हैं। रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि वो इस वक्त बिल्कुल फ्री है और रेसलमेनिया में हिस्सा लेने को लेकर इच्छा जताई हैं। उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी हैं, जिस वजह से वो रिटायरमेंट का फैसला लेते हुए दर्शकों को चौंकाने वाली खबर दे सकते हैं।

#1) WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो

आँखें नम करने को हो जाएं तैयार, रे मिस्टीरियो समेत ये 3 सुपरस्टार्स WWE WrestleMania XL के बाद रेसलिंग को कर रहे हैं हमेशा के लिए अलविदा 5

WWE में मौजूदा हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टिरयों का यह रेसलमेनिया 40 अंतिम हो सकता है, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि उनकी उम्र 49 वर्ष हो चुकी हैं, जिस वजह से वो रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं। WrestleMania XL में रे मिस्टिरयों का मैच आधिकारिक रूप से बुक नहीं हुआ है लेकिन वो इस मेन इवेंट में जरूर प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े: WWE Raw: 3 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE रॉ में देखने को मिल सकती है

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!