WWE किंग का ताज पहनने के लिए 17 बार किया वार लेकिन नहीं हए कामयाब, गुंथर ने लगातार जख्मी हिस्से को बनाया टारगेट और किया क्वालीफाई 1

Sheamus vs Gunther: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी रोचक रहा। इस रेड ब्रांड एपिसोड से किंग और क्वीन ऑफ द टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैचों का आयोजन देखने को मिला। कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी जी-जान लगाकर अगले पड़ाव में जगह बनाई। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स के तगड़े प्रदर्शन के बावजूद शिकस्त का सामना करना पड़ा। वैसे शेमस बनाम गुंथर के बीच किंग ऑफ द टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में जाने के लिए सिंगल्स मैच का आयोजन देखने को मिला था।

WWE King of the Ring के अगले पड़ाव में जगह बनाने के लिए दोनों ही दिग्गजों ने अपना 100 प्रतिशत दिया। मैच की शुरआत में दोनों ने चॉप्स लगाए। रिंग जनरल ने अपने विरोधी को सुप्लेक्स दिया। साथ ही 10 बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगाने का प्रयास किया था लेकिन कामयाबी नहीं मिलीं। दोनों ने बारी-बारी से कंट्रोल को अपने हाथ में लिया। केल्टिक वॉरियर ने पूर्व आईसी चैंपियन को हेडलॉक में फंसाया और वापिस करते हुए दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड की WWE Raw से होंगी शुरुआत, पहले चरण के 8 मुकाबलों में 16 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल 

इस मैच के दौरान दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल किया। यह मैच दर्शकों को काफी पसंद आया, जिसकी काफी ज्यादा प्रशंसा की गई। शेमस ने आखिरी तक अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं, पूर्व आईसी चैंपियन ने रिंग जनरल होने का अच्छा परिचय दिया। आपको बता दें कि इस मैच के दौरान रिंग साइड पर इम्पीरियम के सदस्य लुडविग काइजर भी मौजूद थे। उन्होंने शेमस के पैर में काफी गंभीर चोट पहुंचाई, जोकि रेफरी के नजर में थी, जिस वजह से उनको बैकस्टेज जाने का आदेश दिया।

शेमस के घुटने में काफी गंभीर चोट महसूस हो रही थी लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफेशनल स्किल्स का खुलकर परियर दिया। उन्होंने आखिरी समय तक हार नहीं मानी और अपने विरोधी का सामना करते रहें। पूर्व WWE आईसी चैंपियन लगातार शेमस के जख्मी घुटने पर हमला कर रहे थे। साफतौर पर शेमस का दर्द देखा जा रहा था। शेमस ने अपनी ताकत के बल पर गुंथर का कड़ी मेहनत से सामना किया।

WWE दिग्गज शेमस ने 17 बार बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगाकर गुंथर पर किया वार

WWE क्वालिफाइंग मैच के दौरान रिंग जनरल ने शेमस पर तगड़ी क्लोथ्सलाइन लगाई और पिन करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं प्राप्त हुई। केल्टिक वॉरियर ने वापिस करते हुए गुंथर पर लगातार 17 बार बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगातार धराशाई किया लेकिन गुंथर ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए वापसी की। आखिरी में शेमस ने सुप्लेक्स लगाकर जख्मी घुटने से हमला किया। इसके बाद भी किक लगाकर पिन करने गए लेकिन सफलता नहीं मिलीं। गुंथर ने वापसी करते हुए शेमस पर बॉस्टन क्रैब लगाकर जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े: WWE Raw, 6 मई 2024 रिजल्ट्स: CM Punk ने अपने दुश्मन को दी धमकी, 150 किलों के रेसलर ने मौजूदा आईसी चैंपियन सैमी जेन और चेड गेबल को किया धराशाई