Posted inWWE, WWE News, WWE Raw

“उसे किंग बनने की जरूरत थी” सेमीफाइनल मैच में Jey Uso की हार पर फैंस हुए गुस्सा, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

"उसे किंग बनने की जरूरत थी" सेमीफाइनल मैच में Jey Uso की हार पर फैंस हुए गुस्सा, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 1

Jey Uso: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस रेड ब्रांड के एपिसोड में किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। 9 महीनों के बाद पूर्व वीमेंस टैग टीम चैंपियन सोन्या डेविल की वापसी हुई। एक बार फिर चेड गेबल ने अल्फ़ा अकादमी के सदस्यों की बेइज्जती की। कुल मिलाकर Raw का एपिसोड काफी शानदार रहा।

यह भी पढ़े: WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 20 मई 2024: 150 किलों के Superstar को चेड गेबल ने थप्पड़ लगाकर की बेइज्जती, Roman Reigns के भाई को सेमीफाइनल मैच में मिली हार

आपको बता दें कि WWE Raw की शुरुआत सैमी जेन के सैगमेंट से हुई और तत्काल दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मौजूदा आईसी चैंपियन को चीटिंग से हार मिलीं। ब्रॉन ब्रेकर ने रेड ब्रांड के डेब्यू में केल डिक्सॉन की हालत खराब करते हुए जीत दर्ज की। बार में बैकस्टेज रिकोशे को भी स्पीयर लगाई। लायरा वैल्किरिया ने Queen of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इयो स्काई हराकर फाइनल में जगह बनाई।
– ऑसम ट्रुथ ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराया और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की। वीमेंस वर्ल्ड हैवीवेट मैच के लिए बैकी और लिव ने दोगुना उत्साह बढ़ाया। शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क फेटल 4-वे मैच में अन्य वीमेंस सुपरस्टर्स को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाया। वो बियांका ब्लेयर और चेड कारगिल का सामना करेंगी। मेन इवेंट जे उसो को गुंथर के खिलाफ King of the Ring के सेमीफाइनल में हार मिली। यह मुकाबला चर्चाओं को विषय बना हुआ है और जे की हार पर फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

यहां पर रिएक्शंस देखें

यह भी पढ़े: WWE Raw पर डेब्यू करते हुए ब्रॉन ब्रेकर ने अपने प्रतिद्वंदी की हालत की खराब, एम्ब्युलेंस से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!