'मैं उनका मुंह तोडूंगा'- WWE पूर्व चैंपियन CM Punk ने अपने विरोधी की तोड़ी चुप्पी, डरपोक कहते हुए बनाया मजाक 1

CM Punk: WWE Backlash 2024 के बाद Raw का पहला एपिसोड जारी है। इस रेड ब्रांड शो से किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के पहले चरण में होने वाले मुकाबलों का आयोजन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि ड्रू मैकइंटायर को चोट की वजह से ड्रॉप किया गया और उनकी जगह जे उसो ने लेते हुए जीत दर्ज की। आखिरी में स्कॉटिश वॉरियर और पूर्व ब्लडलाइन सदस्य के बीच कंफ्रंट देखने को मिला। बैकस्टेज ड्रू रेड ब्रांड के मैनेजर एडम पियर्स पर गुस्सा करते हैं और फिर तुरंत स्कॉटिश वॉरियर अपनी स्पोर्ट्स कार लेकर रवाना हो जाते हैं। उनके जाने के तुरंत बाद सीएम पंक की एंट्री होती है और उनका तुरंत सैगमेंट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड की WWE Raw से होंगी शुरुआत, पहले चरण के 8 मुकाबलों में 16 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल

आपको बता दें कि WWE में लंबे समय से सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी चली आ रही है लेकिन पंक को गंभीर चोट लगी थी, जिस वजह से वो मैच को कम्पीट करने में कामयाब नहीं हुए थे। इस वजह से दोनों के बीच सैगमेंट देखने को मिलें। हालिया में हुए रेड ब्रांड एपिसोड में “Best in the World” ने अपने प्रतिद्वंदी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने कहा:

“मैं WWE के हेडक्वार्टर में रुक गया था। मैं अपने विरोधी से मुलाकात करने आया था लेकिन वो मेरे से पहले ही चले गए। उन्होंने पैट मैकफी से कहा कि वो रेसलमेनिया में 5 मिनट और 46 सेकेंड्स तक चैंपियन रहे थे लेकिन मैंने पिछले हफ्ते इससे भी कम समय में सैगमेंट पूरा किया था। मैं अभी भी उनका इंतजार करने वाला हूं। वो अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहे होंगे, बल्कि सोशल मीडिया पर होंगे। आप मेरे फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं कि उन्हें पता लग सकें कि मैं यहां पर मौजूद हूं। अगर वो नहीं आते हैं, तो वो डरपोक होंगे। मैं उनका इंतजार कर रहा हुं।”

WWE दिग्गज सीएम पंक ने अपने प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर की हालत खराब करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आगे कहा:

“मैं तुम्हें एक किस्सा बताना चाहता हूं। रॉयल रंबल 2024 में ड्रू ने मुझे डीडीटी लगाकर गंभीर चोट पहुंचाई थी। मुझे महसूस हुआ कि मेरा WrestleMania में मैच कम्पीट करने का सपना अधूरा रह गया लेकिन इसका इंतजार रोचक हो गया है। मैं पसंद के आधार पर सब कर सकता हूं लेकिन स्कॉटिश के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कुछ हफ़्तों पहले भी मेरी चोट का मजाक बजाक बनाया था। अब वो बताते हैं कि WrestleMania में उनका टाइटल मेरी वजह से चला गया और वो चोटिल हो गए। वो हर चीज मेरी तरह कर रहे हैं। रिंग में मेरी तरह बैठते हैं। क्या ड्रू आप मेरी तरह बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आप मुझे चोट पहुंचना चाहते थे लेकिन मैंने आपको चोट पहुंचाई। अब मैं आपकी हालत खराब करते हुए आपका मुँह तोड़ूंगा। देखिए अभी तक नहीं आ पाए हैं। साफतौर पर इसका मतलब है कि सीएम पंक से कितना डर लगता है।”

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, WWE ने WrestleMania 41 की लोकेशन और तारीख को लेकर किया बड़ा ऐलान