Posted inWWE, WWE News, WWE Raw

“मैं इंतजार करूंगा”- WWE दिग्गज सुपरस्टार चेड गेबल ने आईसी चैंपियनशिप के खिलाफ साधा निशाना, जल्द होगा सपना पूरा

"मैं इंतजार करूंगा"- WWE दिग्गज सुपरस्टार चेड गेबल ने आईसी चैंपियनशिप के खिलाफ साधा निशाना, जल्द होगा सपना पूरा 1

Chad Gable: WWE WrestleMania XL से पहले गौंटलेट मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें सैमी जेन (Sami Zayn) ने चेड गेबल (Chad Gable) को पिन करते हुए जीत दर्ज की थी और उन्हें रेसलमेनिया 40 में आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ मैच कम्पीट करने का अवसर मिला था। आपको बता दें कि सैमी जेन ने गुंथर को मेन इवेंट में शिकस्त देते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

WWE WrestleMania XL के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। शो में आगामी स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप मिला। NXT सुपरस्टार्स ने वापसी करते हुए पहले मैच में जबरदस्त जीत दर्ज की। जॉन सीना ने ऑसम ट्रुथ के साथ मिलकर द जजमेंट डे की हालत खराब की। सैमी जेन का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने रेसलमेनिया में हुए ऐतिहासिक चीजों को लेकर अपनी राय व्यक्त की। जेन ने गुंथर को सबसे सर्वश्रेष्ठ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का दर्जा दिया। इसी बीच इम्पीरियम के दोनों सदस्यों की एंट्री होती है और फिर सैमी की मदद के लिए चेड गेबल आते हैं।

यह भी पढ़े: VIDEO: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स की जीत पर अनाउंसर सामंथा इरविन हुई भावुक, देखें जबरदस्त वीडियो 

रेड ब्रांड में इम्पीरियम बनाम चेड गेबल और सैमी जेन का मैच देखने को मिला। जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने चेड गेबल और मौजूदा आईसी चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमों के सुपरस्टार्स ने कुल मिलाकर शानदार मैच दिया। अंत में हैलुवा किक देकने को मिली और गेबल ने फिनिशर मूव देते हुए पिन किया और जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि मैच के बाद चेड गेबल और सैमी जेन दिखाई देते हैं। मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी चेड से बातचीत के दौरान कहते हैं कि वो आईसी चैंपियनशिप के योग्य है। इसी दौरान जेन ने एक बड़ा ऐलान किया कि वो अगले हफ्ते होमटाउन मॉन्ट्रियल में अपनी आईसी चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। चेड गेबल ने कहा कि “मैं इंतजार करूंगा”।

WWE में अगले हफ्ते इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा सैमी ज़ेन vs चैड गेबल मुकाबला

चैंपियनशिप के लिए होगा सैमी ज़ेन vs चैड गेबल मुकाबला
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा सैमी ज़ेन vs चैड गेबल मुकाबला

WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैमी जेन ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि वो अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को होमटाउन मॉन्ट्रियल में चेड गेबल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। आपको बता दें कि गुंथर के खिलाफ जीत दर्ज करने में चेड की अहम भूमिका रही हैं क्योंकि उन्होंने रेसलमेनिया से पूर्व सैमी को ट्रेनिंग दी थी, जिस वजह से वो आज आईसी चैंपियन बन पाए हैं लेकिन आगामी एपिसोड में जेन vs गेबल मैच काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL Night 2: सभी 6 धमाकेदार मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर, रोमन रेंस की बादशाहत का अंत हुआ या नहीं?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!