WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार 1

WWE: WWE का अगला सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 40 होने वाला है। इस बार मेनिया 40 का होस्ट Philadelphia के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि रेसलमेनिया 40 के लिए आधिकारिक रूप से 4 तगड़े मुकाबलों को बुक कर दिया गया हैं, जिसमें रोमन रेंस vs कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर, रिया रिप्ली vs बैकी लिंच और इयो स्काई vs बेली शामिल हैं। साथ ही द रॉक के द्वारा टैग टीम मैच के लिए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया है।

आपको बता दें कि WWE के द्वारा हर बार रेसलमेनिया से पहले Road to WrestleMania इवेंट का आयोजन करता है। इस बार 2 मार्च को Acrisure Arena में इस मेन इवेंट को कराया गया था, जिसमें स्मैकडाउन और रॉ के टॉप सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। हालांकि, कई मुख्य दिग्गजों की उपस्थिति नहीं रही, जिसने दर्शकों को काफी निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम Road to WrestleMania इवेंट के मुकाबलों और रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार मिली हार को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल

WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार

WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार 2

WWE Road to WrestleMania में खतरनाक मुकाबलों का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स उपस्थित थे, जिसमें सोलो सिकोआ, एलए नाइट, गुंथर, जे उसो, आर ट्रुथ, द मिज़, जॉनी गार्गानो, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और नेओमी, डैमेज कंट्रोल, कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर शामिल थे। इन सभी सुपरस्टार्स ने मेन इवेंट में चार चांद लगाए।

#1) ब्लडलाइन के सदस्य सोलो सिकोआ और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में एलए नाइट ने जबरदस्त जीत दर्ज की।

#2) हमें अच्छे से जानकारी है कि कुछ हप्तों पहले रॉ में गुंथर और जे उसो के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। उसी प्रकार मेन इवेंट में भी दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच टाइटल मैच हुआ। इसमें गुंथर ने एक बार फिर से पूर्व ब्लडलाइन के सदस्य को पराजित करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।

#3) 8 मेन टैग टीम मैच का आयोजन हुआ था। इसमें द जजमेंट डे को DIY फैक्शन, द मिज़ और आर ट्रुथ ने पराजित किया।

#4) वीमेंस के बीच टैग टीम मैच का आयोजन भी हुआ था। इसमें वीमेंस टैग टीम चैंपियन को एलिमिनेशन चैंबर की विजेता बैकी लिंच ने बियांका ब्लेकर और नेओमी के साथ मिलकर पराजित किया।

#5) मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में एलिमिनेशन चैंबर के विजेता स्कॉटिश वॉरियर को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच