भारतवासियों को लगा बड़ा झटका, WWE ने महाराजा समेत 2 इंडियन सुपरस्टार्स को किया रिलीज 1

Jinder Mahal: WWE दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी हैं, जिसमें सुपरस्टार्स का रिटेन और रिलीज देखने को मिलता रहता हैं। आपको बता दें कि साल 2023 के अंदर कई दिग्गज सुपरस्टार्स को कंपनी के द्वारा रिलीज और साईन किया गया था। वहीं, Draft 2024 से पहले भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। WWE के द्वारा कई दिग्गज सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया हैं, जिसमें भारतीय सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं।

WWE के द्वारा रिलीज करने के बाद जिंदर महल की प्रतिक्रिया आई सामने

PWInsider की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया था कि पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) को रिलीज कर दिया गया हैं। यह रिपोर्ट वास्तव में सच साबित हुई। “द मॉडर्न डे महाराजा” ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर (मौजूदा X) अकाउंट पर पोस्ट को अपलोड करते हुए कन्फर्म किया हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि

“मैं छोड़ता हुं, महाराजा बाहर”

इसी के साथ महाराजा ने अपने ट्विटर की बायोग्राफी में बदलाव किया हैं। उन्होंने “Free Agent 90 Days” लिखा। इसका अर्थ है कि वो अन्य रेसलिंग में बहुत जल्द देखने को मिल सकते हैं लेकिन दर्शकों इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फ़िलहाल वो 90 दिनों के लिए नॉन-कम्पीट क्लोज के साथ जुड़े रहेंगे।

WWE दिग्गज वीर महान ने भी किया कन्फर्म

द मॉडर्न डे महाराजा के बाद में दिग्गज सुपरस्टार वीर महान ने भी कन्फर्म किया हैं कि उन्हें WWE के द्वारा रिलीज कर दिया हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर (मौजूदा X) अकाउंट पर पोस्ट को अपलोड करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा:

“बात जब हम भारतवासियों के मान सम्मान पे आ जाए तो त्याग सबसे पहले। गुड बाय WWE, जय जय श्रीराम”

आपको बता दें कि WWE के द्वारा जिंदर महल, वीर महान, सांगा,  जाया ली और जियोन क्वीन का नाम भी शामिल हैं। इन सभी दिग्गजों को ड्राफ्ट 2024 से पहले ही रिलीज करके बड़ा झटका दिया हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: The Bloodline के नए सदस्य टामा टोंगा ने पूर्व WWE चैंपियन को किया लहूलुहान, कोडी रोड्स को मिला पहला चैलेंजर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़