"किंग रैंडी ऑर्टन..."- WWE King of the Ring के फाइनलिस्ट मिलने के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड काफी शानदार रहा। इस ब्लू ब्रांड के एपिसोड में किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन देखने को मिला। साथ ही आगामी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया और भविष्य में होने वाले मैचों के संकेत मिलें। कुल मिलाकर शो काफी जबरदस्त रहा।

आपको बता दें कि ब्लू ब्रांड की शुरुआत बियांका ब्लेयर बनाम नाया जैक्स के बीच Queen of the Ring का सेमीफाइनल से हुई। इस मैच में नाया जैक्स ने जीत दर्ज करते हुए लायरा को कंफ्रंट किया। ग्रेसन वॉलर इफ़ेक्ट शो का आयोजन हुआ। यहां से तत्काल टैग टीम मैच देखने को मिला। एलए नाइट और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम कर्मेलो हेज और ए टाउन डाउन अंडर टैग टीम मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और मेगा स्टार एलए नाइट ने जीत दर्ज की।

कोडी रोड्स और लोगन पॉल का सैगमेंट देखने को मिला, जोकि काफी जबरदस्त रहा। बेली बनाम चेल्सी ग्रीन के बीच सिंगल्स मैच हुआ, बेली के जीत के बाद पाइपर ने उनपर हमला किया। आखिरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा के बीच King of the Ring के फाइनल स्थान के लिए हुआ। इस मैच में द वाइपर की जीत हुई और बाद में द ब्लडलाइन ने हमला किया और रैंडी को बचाने के लिए केविन ओवंस की एंट्री हुई।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 24 मई 2024: दोस्त को बचाने के लिए केविन ओवंस ने की जबरदस्त एंट्री, पूर्व वीमेंस चैंपियन को सेमीफाइनल मैच में मिली करारी शिकस्त 

यहां पर रिएक्शंस देखें:

यह भी पढ़े: The Bloodline सदस्य टामा टोंगा को सेमीफाइनल मैच में मिली हार, 14 बार के चैंपियन को इतिहास रचने का मिलेगा मौका