ये हैं वो 10 से ज्यादा WWE वीमेंस सुपरस्टार्स जिनके बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा घमासान 1

Women’s World Champion: WWE में वीमेंस सुपरस्टार्स का अलग ही दबदबा देखने को मिलता हैं। आपको बता दें कि वीमेंस डिवीजन में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का टाइटल रन 380 दिनों तक रहा। पिछले हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने पीछे से आकर उनपर अटैक कर दिया था, जिस वजह से उनको गंभीर चोट लग गई और उन्होंने वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि रिया रिप्ली के टाइटल छोड़ने के बाद कई वीमेंस सुपरस्टार्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को पाने के लिए हुंकार भरी। WWE Raw के आगामी एपिसोड में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को पाने के लिए वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया जाएगा। इस टाइटल को पाने के लिए 10 से भी ज्यादा रेलसर्स आपस में भिड़ने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown: The Bloodline के नए सदस्य टामा टोंगा ने पूर्व WWE चैंपियन को किया लहूलुहान, कोडी रोड्स को मिला पहला चैलेंजर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

ये हैं वो WWE वीमेंस सुपरस्टार्स जो WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगी

  • बैकी लिंच (रेसलमेनिया 40 के बाद वो वापसी करेंगी)
  • लिव मॉर्गन
  • नाया जैक्स
  • मैक्सक्सिन डुपरी
  • चेल्सी ग्रीन
  • नटालिया
  • कटाना चांस
  • इंडी हार्टवेल
  • ज़ोई स्टार्क
  • केडन कार्टर
  • कैंडिस लेरे
  • शायना बैजलर
  • टेगन नॉक्स
  • पाइपर निवेन
  • लीवी नीले

आपको बता दें कि WWE Raw के आगामी एपिसोड में यह सभी वीमेंस सुपरस्टार्स वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल को पाने के लिए आपस में भिड़ने वाली हैं लेकिन मुख्य रूप से तीन वीमेंस रेलसर्स हैं जोकि इस टाइटल को पाने के लिए मुख्य दावेदार बताए जा रहे हैं। बैकी लिंच, लिव मॉर्गन और नाया जैक्स यह तीनों सुपरस्टार्स के हिट में चैंपियनशिप जा सकती हैं।

WWE Raw 22 अप्रैल 2024: मैच कार्ड

WWE Raw का आगामी एपिसोड 22 अप्रैल 2024 को कोलंबस में आयोजित होगा। इस रेड ब्रांड को खास बनाने के लिए मजेदार सैगमेंट और मुकाबलों को बुक किया गया हैं। यहां पर मैच कार्ड को लेकर सलाह दी गई हैं, जोकि मुख्य शो होंगे:

#) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन: बैटल रॉयल मैच
#) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप: ऑसम ट्रुथ (द मिज & आर-ट्रुथ) vs DIY (जॉनी गार्गानो & टॉमैसो सिएम्पा)
#) टैग टीम मैच: जजमेंट डे (डोमिनिक मिस्टीरियो & जेडी मैकडॉनघ vs एंड्राडे & रिकोशै 

यह भी पढ़े: ‘जय जय श्रीराम’- मान सम्मान की बात आने पर भारतीय सुपरस्टार ने WWE को हमेशा के लिए कहा अलविदा