WWE के 3 खतरनाक रेसलर्स जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, नंबर 2 हैं सबसे लोकप्रिय 1

WWE: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे लोकप्रिय कंपनी है, जो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जबरदस्त प्लान बनाते आए हैं। रेसलिंग की दुनिया में कई बड़े-बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स के नाम सुमार हैं, जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर अपना नाम बनाया है। सभी रेसलर्स अपनी योग्यता के आधार पर इन-रिंग प्रदर्शन करते हैं। डब्लू डब्लू ई में दो प्रकार से रेसलर्स को पुश दिया जाता है, जिसमें हील टर्न और बेबी फेस शामिल हैं। आपको बता दें कि WWE के इतिहास में कई दिग्गज रेसलर्स मौजूद हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 खतरनाक रेलसर्स को लेकर बात करेंगे, जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार

#3) पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग

WWE के 3 खतरनाक रेसलर्स जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, नंबर 2 हैं सबसे लोकप्रिय 2

WWE पूर्व चैंपियन गोल्डबर्ग का नाम दिग्गज सुपरस्टार्स की लिस्ट में सुमार है। उन्होंने अपनी ताकत के बल पर अपने प्रतिद्वंदियों को आसान से पराजित किया है। उन्होंने डब्लू डब्लू ई में अपना डेब्यू मार्च 2003 को किया था। गोल्डबर्ग ने अपने रेसलिंग इतिहास में 383 मुकाबलों में हिस्सा लिया हैं, जिसमें 326 में जीत दर्ज की। 35 में हार का सामना करना पड़ा और 22 मुकाबलों के नतीजे नहीं मिलें।

#2) पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना

WWE के 3 खतरनाक रेसलर्स जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, नंबर 2 हैं सबसे लोकप्रिय 3

WWE में दिग्गज जॉन सीना ने महान उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने सबसे ज्यादा 13 बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। उन्होंने 5 नवंबर 1999 में अपना डेब्यू किया था। इस वक्त वो इन-रिंग एक्शन से दूर नजर आ रहे हैं। जॉन सीना ने अपने रेसलिंग इतिहास में 2285 मुकाबलों में हिस्सा लिया हैं, जिसमें 1799 में जीत दर्ज की। 431 में हार का सामना करना पड़ा और 55 मुकाबलों के नतीजे नहीं मिलें।

#1) WWE लीजेंड द अंडरटेकर

WWE के 3 खतरनाक रेसलर्स जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, नंबर 2 हैं सबसे लोकप्रिय 4

WWE के इतिहास में लीजेंड द अंडरटेकर ताकतवर रेसलर माने जाते हैं। वो इन-रिंग अपने प्रतिद्वंदी को बड़ी आसानी से धराशाई करने में कामयाब हुए हैं। साथ ही उनका भयानक रूप दर्शकों को काफी प्रभावित करता है। उन्होंने डब्लू डब्लू ई में अपना डेब्यू 19 नवंबर 1990 को किया था। द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग इतिहास में 2476 मुकाबलों में हिस्सा लिया हैं, जिसमें 1874 में जीत दर्ज की। 535 में हार का सामना करना पड़ा और 93 मुकाबलों के नतीजे नहीं मिलें।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown से पहले द रॉक ने इस रेसलर को ललकारा, सबसे बड़े बेबीफेस का होने वाला है बुरा हाल