Posted inWWE, WWE News

WWE में मौजूदा सभी चैंपियंस के नाम और ये कहाँ से आते हैं?, जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स

WWE में मौजूदा सभी चैंपियंस के नाम और ये कहाँ से आते हैं?, जानिए महत्वपूर्ण डिटेल्स 1

Championship: प्रोफेशनल रेसलिंग में WWE का बोलबाला रहा हैं। इस कंपनी को दो भागों में विभाजित किया गया हैं, जिसमें SmackDown और Raw शामिल हैं। इन दोनों ही ब्रांड्स में अलग-अलग सुपरस्टार्स मौजूद हैं, जोकि प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में अपनी काबिलियत का प्रदान करते रहते हैं। आपको बता दें कि WWE के मेन रोस्टर में कुल मिलाकर 9 चैंपियनशिप मौजूद हैं। साथ ही हालिया में टैग टीम चैंपियनशिप के नाम का परिवर्तन हुआ हैं, जिसे वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के नाम दिया।

वैसे WWE WrestleMania 40 से पहले सभी चैंपियनशिप अन्य सुपरस्टार्स के पास मौजूद थी लेकिन मेनिया 40 के बाद कुल मिलाकर 8 चैंपियनशिप बेल्टों के सुपरस्टार्स बदल चुके हैं। आपको बता दें कि WWE पूर्व अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत भी रेसलमेनिया में हुआ। इसी के साथ बीते Raw एपिसोड में WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने भी अपना टाइटल को छोड़ा। उन पर पिछले हफ्ते रेड ब्रांड एपिसोड में लिव मॉर्गन के द्वारा हमला किया गया था, जिस वजह से उनको अपनी चैंपियनशिप को छोड़कर ब्रेक लेना पड़ा। वैसे एक मात्रा ऐसे सुपरस्टार है, जिनका टाइटल रन रेसलमेनिया 40 के बाद भी चल रहा है। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल का टाइटल रन मेनिया 40 के पूर्व से जारी हैं।

ये हैं वो मौजूदा WWE चैंपियंस और ये इन देशों से आते हैं?

#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन: कोडी रोड्स, (अमेरिका), रेसलमेनिया 40 

#) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन: डेमियन प्रीस्ट, (अमेरिका), (रेसलमेनिया 40)

#) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन: पूर्व रिया रिप्ली, (ऑस्ट्रेलिया), (रेसलमेनिया 39)

#) वीमेंस चैंपियन: बैली, (अमेरिका), (रेसलमेनिया 40)

#) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन: सैमी जेन, (कनाडा), (रेसलमेनिया 40)

#) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन: लोगन पॉल, (अमेरिका), (क्राउन ज्वेल 2023)

#) वीमेंस टैग टीम चैंपियंस: कायरी सेन और ओसका (जापान)

#) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस: आर ट्रुथ और द मिज, (अमेरिका), (रेसलमेनिया 40)

#) टैग टीम चैंपियंस: ग्रेसन वॉलर (ऑस्ट्रेलिया) और ऑस्टिन थ्योरी (अमेरिका), (रेसलमेनिया 40)

गैरतलब है कि WWE में मौजूदा 7 सुपरस्टार्स अमेरिका, 2 ऑस्ट्रेलिया, 2 जापान और 1 कनाडा से बिलोंग करते हैं। यह 19 अप्रैल को देखकर राय दी गई हैं। भविष्य में कभी भी टाइटल चेंज हो सकते हैं।

नोट: WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिया रिप्ली ने छोड़ दी हैं। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि आने वाले समय में लिव मॉर्गन, नाया जैक्स या बैकी लिंच नई चैंपियन बन सकती हैं।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 मौजूदा WWE दिग्गज रेसलर्स जिनको ट्रिपल एच के द्वारा नहीं दिया जा रहा है बढ़िया पुश, नंबर-2 ने 10 बार जीती हैं चैंपियनशिप 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!