कोडी रोड्स नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज दे सकते थे रोमन रेंस को WrestleMania XL में कड़ी चुनौती, बिग डॉग को चबवा डालते लोहे के चने 1

WrestleMania XL: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL होने वाला है, जिसे फ़िलेडैल्फ़िया (Philadelphia) में आयोजित किया जाएगा। क्रिएटिव टीम के द्वारा इवेंट को खास बनाने के लिए कई तैयारियां चल रही है। इसके अलावा सबसे बड़े मैच रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स को आधिकारिक रूप से बुक कर दिया गया है लेकिन मेनिया 39 में कोडी रोड्स को ट्राइबल चीफ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन एक बार फिर से रोड्स को दूसरी बार मौका मिल रहा है, जिससे वो इतिहास रच सकते हैं।

आपको बता दें कि ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज रेसलर्स को लेकर बताएंगे कि रोड्स नहीं बल्कि यह 3 दिग्गज WrestleMania XL में रेंस को कड़ी चुनौती दे सकते थे।

यह भी पढ़े: WWE के 5 मिड कार्ड रेसलर जो बिना चीटिंग के रोमन रेंस को पिन करके हरा चुके हैं

3) पूर्वक WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन CM पंक

3) पूर्वक WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन CM पंक  
पूर्वक WWE और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन CM पंक

मौजूदा समय में CM पंक अपनी चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर दिखाई दे रहे हैं लेकिन पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो Wrestlemania XL में वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस और CM पंक के बीच कई तगड़े मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। इस वजह से कोडी रोड्स की जगह CM Punk बढ़िया विकल्प हो सकते थे, जो रोमन रेंस को कड़ी चुनौती देने में कामयाब रहते।

2) 8 बार के WWE चैंपियन द रॉक

8 बार के WWE चैंपियन द रॉक  
8 बार के WWE चैंपियन द रॉक

WWE में द रॉक का सबसे बड़ा नाम माना जाता है। उन्होंने रेसलिंग की दुनिया महान उपलब्धियां प्राप्त की हुई है, जिसमें 8 बार WWE चैंपियनशिप, 2 बार WCW चैंपियनशिप और 2 बार WWF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप शामिल हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई उपलब्धियां प्राप्त की है। मौजूदा समय में वो ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड का लगातार हिस्सा बन रहे हैं। साल की शुरुआत में रोमन रेंस बनाम द रॉक के संभावित मैच के प्लान चल रहे थे। अगर कोडी रोड्स की जगह द रॉक की एंट्री होती, तो Wrestlemania XL में चार चांद लग जाते और यह इतिहास का सबसे बड़ा मैच होता, जिसमें रोमन रेंस को पिपल्स चैंप के द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता।

1) पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन द बीस्ट (ब्रॉक लैसनर)

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन द बीस्ट (ब्रॉक लैसनर)
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन द बीस्ट (ब्रॉक लैसनर)

द बीस्ट के नाम से मशहूर दिग्गज सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ समय से इन-रिंग एक्शन से दूर नज़र आ रहे हैं, क्योंकि उनका नाम विंस मैकमैहन के केस में आया है। इस वजह से कंपनी ने रॉयल रंबल 2024 में उनकी वापसी के प्लान को ड्रॉप कर दिया था लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि Wrestlemania XL में ब्रॉक की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में 2024 के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर से होना था, जोकि एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला देखने को मिलता।

यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार जो रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की मैच जीतने में कर सकते हैं मदद