Posted inWWE

“मैं तेरे जन्मदिन पर…”- WWE दिग्गज सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपने फैंस को खुश करने के लिए किया अजीबो-गरीब वादा

"मैं तेरे जन्मदिन पर..."- WWE दिग्गज सुपरस्टार कोडी रोड्स ने अपने फैंस को खुश करने के लिए किया अजीबो-गरीब वादा 1

Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स का शेड्यूल काफी व्यस्त चल रहा है। वो पिछले लंबे समय से WWE इन-रिंग तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदियों की बुरी तरह धुनाई करते हुए जीत दर्ज कर रहे हैं। वो रेसलमेनिया 40 की दोनों नाईट्स में प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि नाईट 1 में सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर द रॉक एवं रोमन रेंस का सामना करेंगे। इसके अलावा नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर फैंस के लिए आई बुरी खबर, क्या रेसलमेनिया में कम्पीट नहीं कर पाएंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

कोडी रोड्स लगातार दूसरी बार रेसलमेनिया का हिस्सा बन रहे हैं। वो रेसलमेनिया 39 में चैंपियनशिप जीतने के काफी नजदीक थे लेकिन अचानक से सोलो सिकोआ ने एंट्री करते हुए समऑन स्पाइक दे दिया था और फिर रोमन रेंस ने स्पीयर एवं सुपरमैन पंच की मदद से अपने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया था। रेसलमेनिया 40 की नाईट 2 में एक बार फिर से रोमन रेंस vs कोडी रोड्स महामुकाबला आयोजित होने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

इसी बीच कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में एक फैंस से अजीबों-गरीब वादा किया है। हमें अच्छे से जानकारी है कि मार्च का महीना कोडी रोड्स का काफी ज्यादा व्यक्त है। वो लगातार लाइव इवेंट, स्मैकडाउन और रॉ का हिस्सा बन रहे हैं। Wreslte Ops के आधिकारिक ट्विटर अनुसार कोडी रोड्स ने लाइव इवेंट के दौरान अपने फैंस से वादा किया है। एक बच्चे से उन्हें बताया कि उसका पांचवा जन्मदिन आने वाला है, तो बदले में कोडी रोड्स ने कहा कि मैं तुम्हारे जन्मदिन में जरूर आऊंगा। वो बच्चा काफी ज्यादा खुश दिखाई दिया।

कोडी रोड्स मेन इवेंट में ऐसे मजेदार मोमेंट्स करते रहते हैं, जिस वजह से दर्शकों के द्वारा उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ दिनों पहले भी कोडी रोड्स को एक फैंस ने रिया रिप्ली के द्वारा थुकि गई च्विंगम उठाने के लिए कहा था, तो उन्होंने बीना कुछ सोचे-समझे उस च्विंगम को उठा कर दे दिया था।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania XL में वापसी करनी चाहिए

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!