WWE King and Queen of the Ring मैचों को लेकर भविष्यवाणी, जानिए कौन बनेगा 2024 का विजेता 1

King of the Ring: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) King and Queen of the Ring कुछ ही घंटों में आयोजित होने वाला है। इस मेन इवेंट को लेकर दर्शकों में दोगुना उत्साह देखने को मिलेगा। कुछ सरप्राइजिंग बुकिंग भी हो सकती हैं क्योंकि अक्सर WWE मेन इवेंट में कुछ आकर्षित करने वाली चीजें करते आया है। तो आइए इस आर्टिकल में King and Queen of the Ring में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE King of the Ring 2024: सभी मैच कार्ड, तारीख, समय, वेन्यू, लाइवस्ट्रीम कब और कहां करें?

#5) वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन मैच: बैकी लिंच बनाम लिव मॉर्गन

WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच का टाइटल लिव मॉर्गन के खिलाफ दांव पर लगा होगा। इस मैच से पहले ही दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कंफ्रंट करके चेतावनी दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स से जानकारी मिल रही है कि द मैन सफलतापूर्वक टाइटल को रिटेन करेंगी।

#4) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला: सैमी जेन बनाम चेड गेबल बनाम ब्रॉन्सन रीड

WWE में लंबे समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पाने के लिए चेड गेबल मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार दूसरी बार मौका मिल रहा है। किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। कुछ अटकलों के मुताबिक जानकारी मिली है कि सैमी जेन टाइटल को रिटेन रखेंगे।

#3) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला: कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल

WWE King and Queen of the Ring टूर्नामेंट में कोडी रोड्स बनाम लोगन पॉल के बीच तगड़ा मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को लेकर पिछले हफ्ते आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखेंगे।

#2) Queen of the Ring फाइनल मुकाबला: लायरा वैल्किरिया बनाम (नाया जैक्स और बियांका ब्लेयर में से कोई एक फाइनल में जाएगा)

पिछले लंबे समय से नाया जैक्स को कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मिली हैं। वहीं, लायरा वैल्किरिया ने हाल ही में ड्राफ्ट के जरिए WWE को ज्वाइन किया। ऐसे में पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए भविष्यवाणी करते हैं, तो बियांका ब्लेयर क्वीन ऑफ द रिंग का ताज पहन सकती हैं।

#1) King of the Ring 2024 मुकाबला: गुंथर बनाम (रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा में से कोई एक फाइनल में जाएगा)

WWE King of the Ring के फाइनल में गुंथर ने जे उसो को पराजित करते हुए जगह बनाई। वहीं, ब्लू ब्रांड में रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा के बीच मुकाबला आयोजित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि गुंथर किंग का ताज पहन सकते हैं।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों WWE दिग्गज Randy Orton को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह मिलनी चाहिए