King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड की WWE Raw से होंगी शुरुआत, पहले चरण के 8 मुकाबलों में 16 सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल 1

WWE: Backlash 2024 का सफलतापूर्वक अंत  हो चुका हैं। फ्रांस के क्राउड की काफी ज्यादा प्रशंसा देखने को मिलीं। WWE का अगला इवेंट King and Queen of the Ring टूर्नामेंट होगा, जिसका आयोजन 25 मई 2024 को सऊदी अरब में होगा। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई सुपरस्टार्स के द्वारा भाग लिया जाएगा। किंग और क्वीन टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड के पहले चरण का आगमन रेड ब्रांड से होगा। तो आइए इस आर्टिकल में हम पहले राउंड में होने वाले 8 मुकाबलों और भाग लेने वाले 16 सुपरस्टार्स को लेकर जानकारी देंगे।

यह ही पढ़े: WWE Backlash France में पूर्व The Bloodline सदस्य को मिली करारी शिकस्त, चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

Advertisment
Advertisment

WWE Raw में 8 मुकाबलों का होगा आयोजन

आपको बता दें कि WWE के आगामी रेड ब्रांड एपिसोड में कुल मिलाकर 8 मुकाबलों का आयोजन देखने को मिलेगा। इसमें 16 सुपरस्टार्स के द्वारा भाग लिया जाएगा। 4 मैचों में किंग ऑफ द टूर्नामेंट के लिए मेंस सुपरस्टार्स क्वालीफाई करेंगे। वहीं, 4 मैचों में क्वीन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 4 वीमेंस सुपरस्टार्स के द्वारा क्वालीफाई किया जाएगा।

King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में होने वाले मुकाबलों पर एक नजर

#) गुंथर बनाम शेमस

#) कोफी किंग्सटन बनाम रे मिस्टीरियो

Advertisment
Advertisment

#) रिकोशे बनाम इल्या ड्रैगूनोव

#) ड्रू मैकइंटायर बनाम फिन बैलर

Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में होने वाले मुकाबलों पर एक नजर

#) नाइलशेना बैज़लर बनाम ज़ेलिना वेगालायरा

#) स्काई बनाम नटालिया

#) ज़ोई स्टार्क बनाम आईवी

#) वैल्किरिया बनाम ओस्काइयो

WWE Raw के लिए किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले पहले मेंस और वीमेंस सुपरस्टर्स को जगह मिलेंगी। वहीं, SmackDown के द्वारा भी क्वालिफाइंग राउंड का आयोजन होगा, जिसका खुलासा रेड ब्रांड के बाद हो सकता है।

WWE Raw में होने वाले पहले चरण के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

WWE Raw में होने वाले पहले राउंड का लाइव टेलीकास्ट भारतीयसमय अनुसार 7 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को  सुबह 5:30 am बजे सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर किया जाता है। वहीं, प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के द्वारा WWE नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम अनुसार लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। हिंदी में कमेंट्री का लुफ्त उठाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3 पर जा सकते हैं।

यह ही पढ़े: 11 हजार लोगों के सामने कोडी रोड्स ने अपने पहले चैलेंजर को चटाई धूल, जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान