The Bloodline में फूट पड़ने की असली वजह आई सामने, The Rock ने संकेत देते हुए किया बड़ा खुलासा 1

The Rock: WWE WrestleMania 40 में द रॉक (The Rock) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस (Cody Rhodes & Seth Rollins) का सामना किया था। इस मैच में द रॉक ने अपने प्रतिद्वंदियों की हालत खराब करते हुए जीत दर्ज की थी और दर्शकों को इतिहास का सबसे बड़ा मैच दिया था। आपको बता दें कि मेनिया 40 के बाद से द रॉक लगातार आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर (मौजूदा X) अकाउंट्स के जरिए अलग-अलग प्रकार की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं।

वैसे पिछले हफ्ते WWE SmackDown एपिसोड में The Bloodline के बीच फुट पढ़ गई थी। सोलो सिकोआ और NJPW स्टार टामा टोंगा ने जिमी के ऊपर हमला किया था और उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से द ब्लडलाइन के दो गुट होने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। फ़िलहाल द रॉक सोशल मीडिया के माध्यम अनुसार लगातार अपने विरोधियों की चुप्पी तोड़ते रहते हैं।

यहां पर ट्वीट देख सकते हैं:

The Bloodline फैक्शन में दरार आने की सबसे बड़ी वजह सामने निकलकर आ रही हैं और वो WWE दिग्गज द रॉक माने जा रहे हैं। उन्होंने कुछ घंटों पहले ही अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट अपलोड करते हुए संकेत दिए हैं। ग्रेट वन ने कुल मिलाकर चार तस्वीरों का कॉलेज अपलोड किया हैं। इसमें द रॉक, कोडी रोड्स और पॉल हेमन नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीरें WWE WrestleMania XL के नाईट 1 में हुए रोमन रेंस और द रॉक बनाम कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस मैच की हैं। आपको बता दें कि इस मैच में द रॉक ने कोडी रोड्स को रिंग के बीच धराशाई करते हुए अपना फिनिशर मूव रॉक बॉटम लगाया था और पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि द रॉक ने तस्वीर से रोमन रेंस को हटाया हैं, जिस वजह से संकेत मिल रहे हैं कि The Bloodline में फुट पढ़ने का आदेश द रॉक ने दिया होगा।

WWE दिग्गज द रॉक बनाएंगे अलग ग्रुप

WWE दिग्गज द रॉक बनाएंगे अलग ग्रुप
WWE दिग्गज द रॉक बनाएंगे अलग ग्रुप

WWE में द रॉक कुछ समय के लिए ब्रेक पर गए हैं, जिसका खुलासा उन्होंने आधिकारिक रूप से किया था। वो इस वक्त अपनी द स्मैशिंग मशीन अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं। वापसी के बाद वो The Bloodline के खिलाफ नजर आ सकते हैं और उनके साथ में सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और जैकब फाटू के होने की संभावनाएं मिल रही हैं। इन सभी चीजों का खुलासा रिपोर्ट्स में हुआ है।

यह भी पढ़े: ये हैं वो 3 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ The Rock के मैच होने की संभावना हैं, नंबर-2 ने WrestleMania 40 में किया था चारो खाने चित