Posted inWWE

WWE WreslteMania XL में रोमन रेंस के दुश्मनों का साथ दे सकते हैं उनके सगे भाई, दिया चौंकाने वाला बयान

WWE WreslteMania XL में रोमन रेंस के दुश्मनों का साथ दे सकते हैं उनके सगे भाई, दिया चौंकाने वाला बयान 1

Jey Uso: WWE Raw का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। रेड ब्रांड शो की शुरुआत पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जे उसो ने की। वो पिछले लंबे समय से इन-रिंग एक्शन और लाइव इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने सिंगल्स मैच में अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे हैं। वो रेसलमेनिया 40 में अपने बड़े भाई जिमी उसो का सिंगल्स मैच में सामना करेंगे।

यह भी पढ़े: WWE Raw: 3 बड़ी बातें जो इस हप्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से जे उसो और जिमी उसो के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। जे उसो ने सिंगल्स मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे और उसकी सबसे बड़ी वजह जिमी उसो की दखलंदाजी निकलकर आती है। WWE के बीते स्मैकडाउन एपिसोड में दोनों भाईयों के बीच रेसलमेनिया में होने वाले सिंगल्स मैच का आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ था।

WWE Raw की शुरुआत जे उसो के सैगमेंट जरिए हुई। उनकी एंट्री के बाद दर्शकों ने जबरदस्त रिएक्शन दिए थे। उसके बाद ब्लडलाइन के सदस्य जिमी उसो और सोलो सिकोआ आए। दोनों भाईयों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। आखिरी में जे उसो ने अपने बड़े भाई जिमी उसो पर पंच मारा और सोलो सिकोआ पर हमला किया लेकिन जिमी उसो ने वापसी करते हुए अपने छोटे भाई पर सुपरकिक लगाई और फिर ब्लडलाइन के सदस्य ने जे उसो की हालत खराब की। इसी बीच कोडी रोड्स ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए जिमी उसो और सोलो सिकोआ को भगाकर जे को बचाया। “बैकस्टेज कोडी रोड्स को जे ने बताया कि अगर उन्हें मेरी जरूरत हो, तो वो मुझे जरूर याद करें। मैं बिल्कुल तैयार हूं।” इससे एक चीज साफ होती है कि रेसलमेनिया 40 में जे उसो एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा रोमन रेंस vs कोडी रोड्स महामुकाबला

WWE WreslteMania XL में रोमन रेंस के दुश्मनों का साथ दे सकते हैं उनके सगे भाई, दिया चौंकाने वाला बयान 2

WWE WrestleMania 40 की नाईट 2 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच को लेकर दर्शकों में दोगुना उत्साह बना हुआ है। हालिया रॉ एपिसोड में जे उसो ने कोडी रोड्स की मदद करने को लेकर बात की। अगर नाईट 2 में ब्लडलाइन रूल्स मैच का आयोजन होता है, तो निश्चिंत रूप से कोडी रोड्स की हालत खराब होने वाली है और ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर को मदद की जरूरत पड़ेंगी, तो जे उसो खतरनाक अंदाज में एंट्री करते हुए कोडी रोड्स की सहायता कर सकते हैं, जो रोमन रेंस के लिए उल्टा हो सकता है, क्योंकि कुछ समय पहले ही जे उसो के द्वारा ट्राइबल चीफ को पिन किया गया था, जो एक चौंकाने वाला पल था।

यह भी पढ़े: WWE Raw 18 मार्च 2024 की 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!