SmackDown: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को उनके प्रतिद्वंदी ने जड़ा थप्पड़ और मेगा स्टार एलए नाइट ने किंग ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर भरी हुंकार, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 1

SmackDown: WWE Backlash 2024 से पहले हुआ ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। कंपनी के द्वारा मेन इवेंट को लेकर हाइप को दोगुना किया गया। इसके साथ ही धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन देखने को मिला, जिसने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। कुल मिलाकर शोज से इन-रिंग तगड़ा एक्शन्स दिखाया गया, जोकि चर्चा का विषय रहा।

आपको बता दें कि WWE SmackDown में बेली, नेओमी, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने टिफनी स्ट्रैटन, कायरी सेन, डकोटा काई और ओस्का को टैग टीम मैच में शिकस्त दी और बैकलैश के लिए मोमेंटम हासिल किया। AOP ने पीट डन और टायलर बेट को कड़ी मेहनत के बाद पराजित किया। RKO शो आकर्षक का केंद्र रहा। इस शो पर स्पेशल गेस्ट के रूप में पॉल हेमन थे। अचानक से रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस पर ब्लडलाइन सदस्य ने हमला किया। सिंगल्स मैच में मेगा स्टार एलए नाइट ने एंजल को शिकस्त दी और किंग ऑफ द टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर हुंकार भरी। WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द टाउन डाउन अंडर ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को चतुराई से पराजित किया और टाइटल्स को रिटेन किया। इस ब्लू ब्रांड में आखिरी फेस-टू-फेस सैगमेंट देखने को मिला, जहां एजे स्टाइल्स ने गुस्से में आकर कोडी रोड्स को जोरदार थप्पड़ लगाया।

यह भी पढ़े: “असली ट्राइबल चीफ कौन है”- मौजूदा WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने असली ट्राइबल चीफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, ऑफिशियल्स की हुई हालत खराब 

यहां पर WWE फैंस के रिएक्शंस देख सकते हैं

यहां वीडियो भी देख सकते हैं:

 

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 3 मई 2024 रिजल्ट्स: Backlash 2024 से पहले केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन को मिली धमकी, “We Want Roman” के लगे जबरदस्त चैंट्स, कोडी रोड्स को विरोधी ने जड़ा जोरदार थप्पड़