Posted inWWE

द ब्लडलाइन ने धारण किया रौद्र रूप, WWE WrestleMania XL से पहले अपने प्रतिद्वंदियों को पिट-पिटकर किया अधमरा

द ब्लडलाइन ने धारण किया रौद्र रूप, WWE WrestleMania XL से पहले अपने प्रतिद्वंदियों को पिट-पिटकर किया अधमरा 1

The Bloodline: WWE WrestleMania XL का भव्य सप्ताह शुरू हो चुका हैं। यह रेसलमेनिया 40 से पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड रहा। कंपनी के द्वारा कई जबरदस्त सैगमेंट और मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिन्होंने दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित किया। WWE Raw का आखिरी मुकाबला ब्लडलाइन रूल्स के तहत आयोजित किया। इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया लेकिन ब्लडलाइन ने अपनी ताकत का पूरा प्रदर्शन करते हुए टॉप बेबी सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर हालत खराब की।

आपको बता दें कि WWE Raw की शुरुआत द रॉक के प्रोमो से हुई और फिर द ब्लडलाइन ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की। इसी बीच सैथ रॉलिंस ने आकर दखल दिया और उन्होंने सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी। द रॉक और रोमन रेंस ने मैच को लेकर नकारा लेकिन सोलो सिकोआ ने चैलेंज को स्वीकार किया। यह मुकाबला ब्लडलाइन की उपस्थिति में हुआ।

सोलो सिकोआ और सैथ रॉलिंस दोनों ही दिग्गज सुएपरस्टर्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने सोलो को धराशाई कर दिया था और वो पिन के लिए जा रहे थे कि जिमी उसो एंट्री लेते हैं और सैथ पर हमला करते हैं। इसी बीच दोनों भाइयों में ब्रॉल होता है और ग्रेट वन की शानदार तरीके से एंट्री होती है। वो भयंकर गुस्से से सैथ रॉलिंस को देखते हैं और अचानक से कोडी रोड्स एरिना से आकर द रॉक पर पंच जड़ने लग जाते हैं। यह दोनों दिग्गज हावी हो ही रहे थे कि अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस आकर दोनों को ध्वस्त कर देते हैं। रेंस दोनों पर एक के बाद एक सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया।

द रॉक रिंग में आते हैं और अमेरिकन नाईटमेयर लिखे हुए बेल्ट को उतारते हैं। इन दोनों बेबीफेस स्टार्स को बुरी तरह से पीटते हैं। बेल्ट से मार-मारकर कमर को लाल कर देते हैं। द ब्लडलाइन अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर देते हैं और यहां से संकेत मिल रहे हैं कि WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस आसानी से मैच जीत जाएंगे और नाईट 2 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स के साथ आयोजित होगा।

यह भी पढ़े: 15000 लोगों के सामने WWE चैंपियन ने की बड़ी गलती, WrestleMania से पूर्व अपने पैरो पर मारी कुल्हाड़ी  

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!