The Bloodline सदस्य टामा टोंगा को सेमीफाइनल मैच में मिली हार, 14 बार के चैंपियन को इतिहास रचने का मिलेगा मौका 1

Randy Orton vs Tama Tonga: WWE King and Queen of the Ring से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। यह शो काफी दिलचस्प रहा। इस मैच में The Bloodline सदस्य टामा टोंगा और रैंडी ऑर्टन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिला। तो आइए इस आर्टिकल में हम मैच को पूरी विस्तार से जानने वाले हैं।

यह भी पढ़े: King and Queen of the Ring के विजेताओं के लिए Triple H ने किया बड़ा ऐलान, इतिहास रचने का मिलेगा मौका

रैंडी ऑर्टन का थीम सांग चला और वो धीरे-धीरे रिंग की तरफ एंट्री कर रहे हैं। रिंग साइड पर गुंथर भी मौजूद हैं जोकि फाइनल में आज के विजेता का King of the Ring के मैच में सामना करेंगे। द ब्लडलाइन के साथ टामा टोंगा ने एंट्री की। घंटी बचते ही टामा टोंगा ने द वाइपर पर हमला किया। रिंग साइड पर लगातार पंच लगाएं। रैंडी ने वापिस करते हुए NJPW स्टार को स्लैम लगाया और एप्रन पर दे मारा। रिंग के कॉर्नर पर अपरकट देखने को मिलें। साथ ही द वाइपर ने टॉप रोप्स से जाकर पंच की बारिश की।

रिंग के बाहर जाकर कमेंट्री टेबल पर एक्शन देखने को मिला। ब्रेक के बाद The Bloodline सदस्य टामा टोंगा के पास नियंत्रण देखने को मिला। विंटेज ऑर्टन लगाने जा रहे थे लेकिन सफल नहीं हो सकें। पूर्व चैंपियन को हेड लॉक में डाला। द वाइपर ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। एक बार फिर से हेड लॉक में फंसाया। रैंडी ने निकलकर साइड सुप्लेक्स लगाया।

उनके घुटने में गंभीर चोट लगी हुई है और वो झुझते हुए दिखाई दे रहे थे। रैंडी ऑर्टन ने NJPW को एक के बाद एक क्लोथ्सलाइन लगाई और विंटेज लगाने जा रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाये। टामा ने ऑर्टन को एप्रन से बाहर निकाला। रैंडी ने लगातार कमेंट्री टेबल पर The Bloodline सदस्य की हालत खराब की। रिंग में आकर NJPW स्टार ने वापिस करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। रैंडी ऑर्टन ने अपने विरोधी को विंटेज ऑर्टन लगाया और धराशाई किया। RKO के लिए तैयार थे लेकिन सोलो ने एप्रन पर आकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया लेकिन द वाइपर ने उनको पंच लगाकर बाहर किया। पूर्व चैंपियन ने वापिस करते हुए RKO लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की।

रैंडी ऑर्टन के पास King of the Ring जीतकर इतिहास रचने का होगा मौका

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन और टामा टोंगा के बीच King of the Ring का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। इसमें द वाइपर ने जीत दर्ज करते हुए किंग का ताज पहनने के लिए हुंकार भारी। आपको बता दें कि किंग ऑफ द रिंग के प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) ट्रिपल एच ने ऐलान किया था कि किंग और क्वीन ऑफ द रिंग के विजेताओं को सिर्फ ताज नहीं बल्कि उन्हें ही ब्रांड के चैंपियंस के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में 14 बार के टाइटल को पाया। अगर वो किंग का ताज पहनते हैं, तो उनके पास बढ़िया मौका रहेगा। वो समरस्लैम 2024 में कोडी रोड्स के खिलाफ 15वीं चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रच सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 24 मई 2024: दोस्त को बचाने के लिए केविन ओवंस ने की जबरदस्त एंट्री, पूर्व वीमेंस चैंपियन को सेमीफाइनल मैच में मिली करारी शिकस्त