Posted inWWE

3 बड़ी चीजें जो अपने 30 साल के WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए द अंडरटेकर, रहना पड़ा इनसे मरहूम

3 बड़ी चीजें जो अपने 30 साल के WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए द अंडरटेकर, रहना पड़ा इनसे मरहूम 1

The Undertaker: WWE में सभी सुपरस्टार्स को असली जीवन से असल नाम रखना पड़ता है। द अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलावे है। प्रो-रेसलिंग में अंडरटेकर का नाम बड़े-बड़े दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 1990 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान की थी। उनकी एंट्री काफी डरावनी मानी जाती है और उन्होंने फैंस को कई मौकों पर सरप्राइज भी दिए हैं। डब्लू डब्लू ई में द अंडरटेकर ने खतरनाक सुपरस्टार्स को पराजित करके कामयाबी हासिल की है लेकिन कुछ चीजें हैं जो द अंडरटेकर ने अपने 30 साल के WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए हैं।

3 बड़ी चीजें जो अपने 30 साल के WWE करियर में हासिल नहीं कर पाए द अंडरटेकर, रहना पड़ा इनसे मरहूम

3) अभी तक नहीं बन पाए हैं यूनिवर्सल चैंपियन 

अभी तक नहीं बन पाए हैं यूनिवर्सल चैंपियन 
अभी तक नहीं बन पाए हैं यूनिवर्सल चैंपियन

WWE का सबसे बड़ा टाइटल यूनिवर्सल चैंपियन है, जिसे पाने के लिए रेसलर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। इस बेल्ट को पाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, द अंडरटेकर 30 साल के लंबे करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को पाने में असफल रहे हैं। उनके करियर में एक मूवमेंट ऐसा आया था, जब वो रॉयल रंबल को जीतकर टाइटल को प्राप्त कर सकते थे लेकिन ऐसा कारनामा करने में अंडरटेकर असफल रहे थे। इस टाइटल की शुरुआत 2016 में हुई थी। कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मौजूदा समय में यह चैंपियनशिप ट्राइबल  चीफ रोमन रेंस के पास है, जिन्होंने काफी लंबे समय से बेल्ट पर कब्जा किया हुआ है।

यह भी पढ़े: WrestleMania XL से पहले जान ले कैसा हैं कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?
2) नहीं बन पाए हैं “मिस्टर मनी इन द बैंक”

नहीं बन पाए हैं "मिस्टर मनी इन द बंद"
नहीं बन पाए हैं “मिस्टर मनी इन द बैंक”

मनी इन द बैंक WWE का अहम हिस्सा माना जाता है। इस ब्रीफकेश को कंपनी के द्वारा रेसलमेनिया 21 में प्रस्तुत किया गया था, तब से लगातार कंपनी के द्वारा मनी इन द बैंक आयोजित किए जाते हैं। इस ब्रीफकेश की मदद से WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान मनी इन द बैंक को कैश इन करके सीधे प्रतिद्वंदी को चैलेंज कर सकते हैं और सही मौका देखकर टाइटल को जीतने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि, द अंडरटेकर ने अपने करियर में कभी भी मनी इन द बैंक ब्रीफकेश नहीं जीता है।

1) आईसी और US चैंपियन बनने में रहे हैं असफल

आईसी और US चैंपियन बनने में रहे हैं असफल  
आईसी और US चैंपियन बनने में रहे हैं असफल

द अंडरटेकर का नाम सुनकर विरोधियों के हाथ-पैर कापने लग जाते हैं। उन्होंने रिंग में बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाई है लेकिन वो आईसी और US चैंपियन बनने में असफल रहे हैं। हालांकि, यह ऐसी चैंपियनशिप है, जो कमजोर सुपरस्टार्स भी जीत जाते हैं लेकिन प्रोफेशनल रेसलर द अंडरटेकर को इन चैंपियनशिप में भी नाकामयाबी का सामना करना पड़ा है जो उनके करियर की सबसे बेकर चीज रही है।

यह भी पढ़े: WWE के 5 दिग्गज रेसलर, जो मास्क के पीछे दिखते हैं कुछ ऐसे, नंबर-3 की शक्ल बेहद डरावनी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!