WWE में कई महत्वपूर्ण चैंपियनशिप मौजूद हैं, लेकिन WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शुरुआत से ही कंपनी के द्वारा अनोखा महत्व दिया गया हैं। इन चैंपियनशिप बेल्टों को जीतने के लिए सभी सुपरस्टार्स का सपना होता है। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स होते हैं जो इन चैंपियनशिप को बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लेते हैं और कुछ सुपरस्टार्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज रेलसर्स को लेकर बात करेंगे, जिनके पास यह दोनों चैंपियनशिप टाइटल रह चुके हैं।
ये हैं वो 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने एक साथ दोनों ही बेल्टों को अपने नाम किया हैं
#3) फ्रीकिन रॉलिंस के नाम से लोकप्रिय रेसलर सैथ रॉलिंस
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस हैं। रॉलिंस दो बार WWE चैंपियन और दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। उन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप को मेनिया 31 में MITB कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन करते हुए जीता था। साथ ही मेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को पराजित करते हुए पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
#2) द बीस्ट के नाम से विख्यात दिग्गज रेसलर ब्रॉक लैसनर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ब्रॉक लैसनर का नाम दर्ज है। उन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक साथ होल्ड किया हैं। वो सात बार WWE चैंपियन और तीन बार यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। लैसनर ने पहली बार WWE चैंपियनशिप को समरस्लैम 2002 में द रॉक को पराजित करते हुए जीता था। इसी के साथ कंपनी के वो सबसे यंग चैंपियन बन गए थे। उन्होंने मेनिया 33 में गोल्डबर्ग को शिकस्त देते हुए पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। उनका टाइटल रन 504 दिनों तक रहा था।
#1) ट्राइबल चीफ के नाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार रोमन रेंस
WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक साथ होल्ड करने वाले दिग्गज सुपरस्टार रोमन रेंस का नाम पहले स्थान पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि बिग डॉग चार बार WWE चैंपियन और दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने WWE चैंपियनशिप को पहली बार सर्वाइवर सीरीज 2015 डीन एम्ब्रोज को शिकस्त देकर जीता था। साथ ही समरस्लैम 2018 में ब्रॉक लैसनर को धराशाई करते हुए पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
बता दें, मेनिया 38 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को पराजित करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को एक साथ अपने नाम किया था। रोमन रेंस का टाइटल रन 1316 दिनों तक रहा, जिसका अंत मेनिया 40 में कोडी रोड्स के द्वारा हुआ।
यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण क्यों एजे स्टाइल्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ मैच मिला