WrestleMania XL: रॉयल रंबल 2024 के बाद WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL होने वाला है। इस इवेंट को लेकर दर्शकों के बिच काफी हाइप बनी हुई है और मैनेजमेंट टीम के द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। हालांकि, रेसलिंग में दिग्गज ब्रॉक लैसनर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वो रिंग में अपने प्रतद्वंद्वी को बुरी तरह डोमिनेट करते आए हैं। उन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का बुरा हाल किया है।
आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर लंबे समय से रेसलिंग से दूर नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनका नाम विंस मैकमैहन के केस में आया था, जिस वजह से उनको कंपनी में कोई मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 में दिखाई दिए थे, जिसमें कोडी रोडस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। दरअसल, आने वाले समय में क्रिएटिव टीम लैसनर को लेकर कुछ प्लान कर सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL में 3 प्रतिद्वंदी को लेकर बात करेंगे, जो ब्रॉक लैसनर चैलेंज कर सकते हैं और नंबर 2 पर मौजूद सुपरस्टार सालों से नहीं पराजित हुआ है।
WrestleMania XL में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी बन सकते हैं ये 3 रेसलर
3) बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley)

हमें ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बिच में पहले भी कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। दोनों ही दिग्गर सुपरस्टार्स एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते हैं। फिलहाल उनकी स्टोरीलाइन ब्रॉन्सन रीड के साथ चल रही है। अगर WrestleMania XL में ब्रॉक लैसनर की वापसी होती है, तो प्रतिद्वंदी के रूप में बॉबी लैश्ले एक तगड़ा विकल्प हो सकते हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में अपनी पूरी ताकत झोकते हैं। मौजूदा समय में बॉबी लैश्ले बढ़िया एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रीड को पराजित करते हुए Elimination Chamber में जगह बना ली है।
2) गुंथर (Gunther)

WWE में गुंथर पिछले कई समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रिंग में दिग्गज खिलाड़ियों को बेहतरीन अंदाज में डोमिनेट किया है। उनका टाइटल रन काफी बेहतरीन चल रहा है। आने वाले रॉ के एपिसोड में वो जे उसो के साथ सिंगल्स मुकाबले में दिखाई देंगे। हालांकि, गुंथर को पराजित करना काफी मुश्किल माना जाता है, क्योंकि वो अपने प्रतिद्वंदी को काफी थका देते हैं, जिससे उनका टाइटल रन काफी शानदार रहा है। ब्रॉक लैसनर और गुंथर की स्टोरीलाइन जबरदस्त रूप ले सकती है। अगर WrestleMania XL में ब्रॉक की वापसी होती है, तो प्रतिद्वंदी के रूप में गुंथर एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
1) द रॉक (The Rock)

WrestleMania XL 2024 के प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस बनाम द रॉक के संभावित मैच की जानकारी मिल रही थी लेकिन किकऑफ प्रेस इवेंट में रॉक और रेंस ने हाथ मिला लिया था। द रॉक और ब्रॉक लैसनर पिछले लंबे समय से एक्शन में नजर नहीं आए हैं। ब्रॉक की वापसी को लेकर अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन विंस मैकमैहन के केस में नाम आने के बाद वो रेसलिंग से दूर दिखाई दिए हैं। हालांकि, रॉयल रंबल में उनकी वापसी की संभावना मिल रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्रिएटिव टीम ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर कुछ प्लान करती है, तो उनके प्रतिद्वंदी के रूप में द रॉक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि रॉक की स्टोरीलाइन में दिग्गज रेसलर ब्रॉक लैसनर तगड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं।