ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट 1

WWE: रेसलिंग की दुनिया में खतरनाक और कमजोर सुपरस्टार्स देखने को मिलते हैं। यह इन-रिंग अपनी हाईट, ताकत और मूव्स की वजह से जाने जाते हैं। हाईट कम या ज्यादा होने की वजह से रेसलर्स को काफी फायदा मिलता है और वो अपने प्रतिद्वंदी को आसानी से पराजित कर देते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सबसे बोनें रेलसर्स को लेकर बताएंगे। नंबर 3 की हाईट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

यह भी पढ़े: WWE के सबसे बड़े बेबी फेस कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए किया चैलेंज, जानें कब और कहाँ होगा मैच

ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट

#1) Tzuki

WWE की लिस्ट में पांचवें स्थान पर Tzuki का नाम दर्ज है, जो मेक्सिकन रेसलर हैं। उन्होंने कई रेसलिंग कंपनियों में काम किया गया है। वो रेसलिंग की दुनिया के सबसे छोटे कद के सुपरस्टार माने जाते हैं। उन्होंने काफी समय पहले रॉ टैग टीम मैच भी लड़ा था। Tzuki ने जूनियर्स डिवीज़न रॉयल रंबल 1998 में भाग भी लिया था। उनकी हाईट 3 फुट 7 इंच हैं। उनका वजह मात्र 42 किलों हैं।

#2) Doink the Clown

ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट 2

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Dink the Clown का नाम दर्ज है। उन्होंने डब्लू डब्लू ई के साथ 1993 और 1994 में काम किया था। वो एक सेंटा क्लॉस का हुलिया लेकर रिंग में एंट्री करते थे, जिन्हें देखकर फैंस काफी उत्साहित होते थे। उन्होंने मेनिया एक्स और सर्वाइवर सीरीज में भी हिस्सा लिया हुआ है। हाईट की बात करते हैं, तो उनकी हाईट 4 फुट और वजन

#3) Mascarita Dorada

ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट 3

WWE में Mascarita Dorada और Hornswoggle के बीच कई मैचों का आयोजन किया गया था, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। उन्होंने डब्लू डब्लू ई में अपना डेब्यू 2013 में किया था। वो एक मेक्सिकन रेसलर है। उनकी हाईट 4 फुट 4 इंच हैं। उनका वजह मात्र 45 किलों हैं।

#4) Hornswoggle

ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट 4

रेसलिंग की दुनिया में हाईट का अहम महत्व होता है। हालांकि, छोटे कद होने की वजह से बड़े रेसलर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन-रिंग Hornswoggle ने बड़े रेसलर्स को काफी परेशान किया है। वो एक अमेरिकन रेसलर है, जिन्होंने डब्लू डब्लू ई में अपना डेब्यू 2006 में किया था। उनकी हाईट 4 फुट 5 इंच हैं। उनका वजह मात्र 64 किलों हैं।

#5) Drake Maverick

ये हैं WWE इतिहास के 5 सबसे बौने रेसलर, नंबर-3 की हाईट मात्र 4 फीट 5

WWE में Drake Maverich का खतरनाक सफर रहा है। उन्होंने इन-रिंग अपने शानदार मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने 2017 में डब्लू डब्लू ई के साथ साईन किया था। वो रॉ डिवीजन में भी दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, पिछले कई समय से इन-रिंग एक्शन से दूर दिखाई दे रहे हैं। उनकी हाईट 5 फुट 4 इंच हैं। उनका वजह मात्र 64 किलों हैं।

यह भी पढ़े:- कोडी रोड्स नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज दे सकते थे रोमन रेंस को WrestleMania XL में कड़ी चुनौती, बिग डॉग को चबवा डालते लोहे के चने