ये हैं वो WWE के पूर्व चैंपियन जो जल्दी वापसी करते हुए मेन रोस्टर में मचाएंगे धमाल, नंबर-1 विरोधियों को मार-मारकर करता है लहूलुहान 1

WWE: WWE (डब्लू डब्लू ई) WrestleMania का 40वां एडिशन काफी रोचक रहा। दोनों नाईट्स में दिग्गज सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मैच देकर दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। मेनिया 40 में अधिकांश टाइटल चेंज होते हुए दिखाई दिए। वहीं, पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। ट्रिपल एच (Triple H) का एरा शुरू हो चुका हैं और दर्शकों को मजेदार एक्शन देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि WWE क्रिएटिव और मैनेजमेंट टीम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि आगामी एपिसोड के दौरान कई सुरपराजिंग रिटेन देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जो वापसी करते हुए मेन रोस्टर में धमला मचाएंगे।

यह भी पढ़े: 1316 ये वो अकड़ा हैं जो दिग्गज के कीर्तिमान को WWE के इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में करेगा दर्ज, हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ने में रहें असफल

ये रहे हैं 2 वो WWE सुपरस्टार्स जिनकी जल्दी वापसी होंगी

#2) पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन शेमस

WWE में शेमस की बहुत जल्द होंगी वापसी

WWE में शेमस का बेहतरीन सफर रहा है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर कई महान उपलब्धियां प्राप्त की है। उन्होंने कई बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई किया हैं, जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर की तरह अन्य नाम भी मौजूद हैं। शेमस ने अपना आखिरी मुकाबला WWE SmackDown (18 अगस्त 2023) को ऐज के खिलाफ लड़ा था। यह मुकाबला लगभग 19 मिनट 3 सेकेंड्स तक चला था, जिसमें ऐज की जीत हुई थी।

आपको बता दें कि WWE Raw के हालिया एपिसोड में शेमस का वीडियो पैकेज दिखाया गया था। वो बहुत जल्द ही आगामी एपिसोड के जरिए WWE में दस्तक दे सकते हैं, जिससे दर्शकों का दोगुना मनोरंजन हो पाएगा, क्योंकि वो अपनी प्रोफेशनल स्किल्स की मदद से बेहतरीन मैच देते आए हैं।

#1) पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

WWE में ब्रॉक लैसनर सुरराजिंग रिटेन कर सकते हैं
WWE में ब्रॉक लैसनर सुरराजिंग रिटेन कर सकते हैं

WWE में ब्रॉक लैसनर का नाम सुनकर बड़े-बड़े दिग्गजों की पसीने छूटने लग जाते हैं। आपको बता दें कि जब से द बीस्ट का नाम WWE के पूर्व CEO विंस मैकमैहन के केस में दर्ज हुआ था, तब से उनको काफी बू मिल रही थी और कंपनी में वापसी करने की कोई संभावना नहीं बन रही थी लेकिन फ़िलहाल ब्रॉक लैसनर को सभी आरोपों से छूट मिल गई हैं और साफतौर पर खुलासा हुआ है कि वो इस वक्त अपने घर पर मौजूद हैं।

हालिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक जर्नलिस्ट ने कंपनी के CCO ट्रिपल एच से सवाल पूछा था कि द बीस्ट की कंपनी में कब तक वापसी होने की संभावना है, तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया था कि वो इस वक्त अपने परिवार के साथ व्यस्त हैं। उनकी मेंस रॉयल रंबल 2024 में वापसी को लेकर प्लान तैयार किए गए थे। कुछ समय पहले ही उनको आधिकारिक रोस्टर पेज पर दोबारा से अपलोड किया गया है। इस वजह से सूत्रों के मुताबिक खरब मिली है कि बहुत जल्द पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़े: रोमन रेंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, WWE WrestleMania में हारने के बाद इस शो के जरिए वापसी करते हुए अपने विरोधियों की हालत करेंगे खराब