3 WWE सुपरस्टार जो रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की मैच जीतने में कर सकते हैं मदद 1

WWE WrestleMania XL: WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL 2024 होने वाला है। इसे लेकर दर्शकों के बिच काफी रोमांच बना हुआ है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, मेन इवेंट की हाइप दोगुना बढ़ रही है। हालांकि, डब्लू डब्लू ई चौंकाने वाले फैसले लेते आए हैं, क्योंकि उनके प्लान और ट्विस्ट को लेकर कोई अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।

आपको बता दें कि WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट में कुछ चीजें साफ-साफ हो गई थी। इस साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस बनाम द रॉक संभावित मैच की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अब दोनों भाइयों ने हाथ मिला लिया है जिससे चीजें काफी मुश्किल हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे,जो रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की मैच जीतने में मदद कर सकते हैं।

3 WWE सुपरस्टार जो रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की मैच जीतने में कर सकते हैं मदद

1) सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)

सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) 
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)

मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। किकऑफ़ प्रेस इवेंट में वो कोडी रोड्स का पक्ष लेते हुए दिखाई दे रहे थे और ऐसा लगता है कि अगर इंटरफेयर की अनुमति दी जाती है, तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स की स्टोरी को खत्म करने के लिए सैथ रॉलिंस मदद के तौर पर एंट्री कर सकते हैं, जो रोड्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और दर्शकों को एक नए ट्राइबल चीफ के रूप में भरोसेमंद चेहरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: WrestleMania XL से पहले जान ले कैसा हैं कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच हुए अब तक के मैचों का रिकॉर्ड?

2) जे उसो (Jay Uso)

जे उसो (Jay Uso)
जे उसो (Jay Uso)

WWE में ब्लडलाइन के नाम से प्रसिद्ध लाइन-अप में उसोज़ ब्रदर्स का अहम किरदार माना जाता है। उन्होंने रोमन रेंस की स्ट्रीक कायम रखने के लिए काफी सहायता की है। हालांकि, सिविल वॉर में रोमन रेंस, सोलो सिकोआ बनाम द उसोज़ टैग टीम मैच हुआ था जिसमें जे उसो ने उन्हें लंबे समय के बाद पिन करते हुए स्ट्रीक को तोडा था। इस वजह से रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स धमाकेदार मुकाबले में जे उसे दखलअंदाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए रोड्स को मैच जीतने में मदद मिल सकती है।

1) द रॉक (The Rock)

द रॉक (The Rock) 
द रॉक (The Rock)

WWE में 2024 के पहले ही दिन द रॉक ने वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था। रॉक की वापसी के बाद रोमन रेंस बनाम द रॉक संभावित मैच काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ था और ऐसा देखने को भी मिला था लेकिन किकऑफ़ प्रेस इवेंट 2024 के जरिए सभी चीजें साफ हो चुकी हैं। अगर डब्लू डब्लू ई के द्वारा कुछ प्लान किया जाता है, तो रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स मैच में द रॉक रेफरी के किरदार में नजर आ सकते हैं। यह निर्णय दोनों सुपरस्टार्स के लिए दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि किसी भी मूवमेंट द रॉक एक्शन में नजर आ सकते हैं और बाजी को पलट सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज रेसलर, जो मास्क के पीछे दिखते हैं कुछ ऐसे, नंबर-3 की शक्ल बेहद डरावनी